एमबीबीएस जगलपुर मेडिकल काँलेज के लिऐ चयनित हुई प्रिया साहू...

Sep 1, 2024 - 16:55
 0  147

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर :- नगर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी राकेश साहू के पुत्री प्रिया साहू का चयन एमबीबीएस के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में हु़आ है जिससे पूरे परिवार और सूरजपुर में खुशी की लहर है। प्रारंभ से मेघावी छात्रा रही प्रिया साहू ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर से अपनी पूरी पढ़ाई की है। विद्यालय के प्राचार्य बताते हैं कि शुरू से ही प्रिया एक मेहनती और मेघावी छात्रा रही है और 12वीं में भी उसमे 95% अंक प्राप्त किए थे।बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर प्रिया कोटा में जाकर नीट की तैयारी कर रही थी और अपने प्रयास को सार्थक करते हुवे स्टेट में 93 रैंक हासिल की और आज मेडिकल में प्रवेश पा ली। 

प्रिया अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजन,परिवार और मामा संजय साहू को देते हुऐ बताती है कि  इन्होंने हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाया,मेरे हर कदम में मेरा साथ दिया और सफल होने के लिए प्रेरित करते रहे हैं । ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर के संस्थापक के.पी शर्मा ने बताया की प्रिया शुरुवात से मेहनती थी और ये उसके मेहनत का ही परिणाम है। पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। वही भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू ने कहा कि मेरे परिवार से ये दूसरी लड़की का एम बी बी एस में चयन हुआ है,पूरे परिवार में खुशी की लहर है। बहुत बहुत बधाई। साहू समाज के जिलाध्यक्ष जोखन साहू कहते हैं कि हमारे समाज से लड़कियों का चयन होना एक अच्छा संकेत है और समाज के लिए गौरव का विषय है। वही जिला पंचायत सूरजपुर के उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने कहा कि प्रिया के एम बी बी एस में चयन होने से जिले के लड़कियों का मनोबल बढ़ेगा और पढ़ाई के लिए लड़कियां आगे आएंगी। पत्रकारों को अपने अपने अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रिया के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की दी है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow