डाँक्टर बनेगी पंडरीपाली की बेटी नेहा

Sep 3, 2024 - 11:31
 0  134
डाँक्टर बनेगी पंडरीपाली की बेटी नेहा

सरसीवां। पंडरीपाली निवासी पिता रामकुमार किरण, माता सुनीता किरण की सुपुत्री नेहा किरण ने मोना मॉडर्न इंग्लिश स्कूल सारंगढ़ में 12 वीं की परीक्षा पास कर (सीबीएस ई ) केंद्रीय स्तर आयोजित नीट में छग अजा महिला कैटेगरी में अपना स्थान हासिल कर शास. मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में एमबीबीएस चिकित्सा पाठ्यक्रम में अध्ययन हेतु चयनित हुई है । नेहा के पिता रामकुमार किरण आर्मी में हैं, नेहा ने बिना कोचिंग से पढ़ाई की और तीसरी बार की नीट परीक्षा में सफल हुई । इन्होंने छग एससी वर्ग नीट में 80 रैंक में 522 नंबर हासिल किया है। इनके चयन से पूरा बिलाईगढ़ ब्लॉक में हर्ष व्याप्त है। चयनित नेहा के परिवार से अंचल के व समाज के लोगों ने सौजन्य मुलाकात कर बेटी की उज्जवल भविष्य की कामना की है । यह अंचल व समाज के लिए गर्व की बात है कि - इनका नीट में चयन हुआ है । इनके चयन पर नेहा को सर्व समाज के लोगों ने बधाईयां दी है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow