सारंगढ बिलाईगढ़ ज़िला के स्थापना दिवस को सारंगढ शौर्य दिवस के रूप में जिला अधिवक्ता सारंगढ ने मनाया

Sep 5, 2024 - 19:15
 0  75
सारंगढ बिलाईगढ़ ज़िला के स्थापना दिवस को सारंगढ शौर्य दिवस के रूप में जिला अधिवक्ता सारंगढ ने मनाया

मोटर सायकल रैली

ज़िला सघर्ष समिति के दिवंगत साथियो को श्रद्धा सुमन अर्पित

सारंगढ 

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ज़िला अधिवक्ता संघ सारंगढ ने सा रबिला के स्थापना दिवस को सारंगढ शौर्य दिवस के रूप में अधिवक्ता संघ के कक्ष क्रमांक 2 में मनाया गया सवर्प्रथम ज़िला अविवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता गण श्री आर के पटेल श्री अशोक कुमार उपाध्याय श्री अवधराम भारती, श्री आई सी मिश्रा, श्री एफ निराला सहित सभी पदाधिकारियों ने भारतमाता एवम छतीसगढ़ महतारी के तेल चित्र पर मंत्रोपचार सहित पूजा अर्चना किया गया तत पस्चात प्रवक्ता दीपक तिवारी ने जिला निर्माण सघर्ष समिति के बारे में जानकारी दी किस प्रकार ज़िला निर्माण की मांग जनपद पंचायत से निकल कर अधिवक्ता संघ सारंगढ के नेतृत्व में पहली बार 1971 मे समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष के रूप संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वश्री जी एस नंदे जी थे जिनकी रणनीति से जिला का मशाल जलती रही हैं ज़िला 

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार तिवारी जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 

वर्ष 2022 में क्षेत्रिय विधायक श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े एवम बिलाईगढ़ विधायक श्री चंद्रदेव राय जी सक्रिय प्रयास एवम छ ग तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी गठित ज़िला 3 सितम्बर 2022 को अस्तित्व में आया है जो पहला भौगोलिक ज़िला है

जो लोगो के सुविधा का ध्यान मे रखकर बनाया गया है

सृजित सारंगढ ज़िला क्षेत्र के निवासियों के विकास का पहला कदम है इस सारंगढ ज़िला के निर्माण में जिला सघर्ष समिति के तत्वाधान में जिन लोगो ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष भगीदारी निभायी थी उन लोगो को याद करना याद करना आवश्यक है बहुतेरे इस दुनिया मे नही है लेकिन अब भी हमारे दिल मे है ज़िले के वर्षगांठ के अवसर पर याद करके उन्हें सम्मान देना तथा जो इस दुनिया मे नही उनको पूण्य स्मरण कर नमन करता हु जो हमारा परम् धर्म हैं कोसा सारंग सम्बलेश्वरी के सस्कारधानी नगरी के एवम सभी सारंगढ़िया ने बड़ी ईमानदारी से पचास वर्षों तक ज़िला के आग को बुझने नही दिया सभी बधाई के पात्र है छतीसगढ़ शासन ने अविभाजित मध्यप्रदेश में पहलीबार राजस्व ज़िला का विभाजन न करके पहली बार भौगोलिक ज़िला का गठन करके लोगो के सुविधा का ख्याल रखा अभी इस ज़िला में बहुतकुछ बाकी है जिसके लिएआप सभी की एक जुटता एवम योगदान बाकी है ज़िले के सम्पूर्ण निर्माण में देते रहेंगे तभी सभव है।

आज का कार्यक्रम उसी का अंग है। कार्यक्रम के अंत मे ज़िला सघर्ष समिति से जुड़े दिवंगत श्री जी एस नंदे, श्री सुरेश तिवारी, श्री रामरतन पांडेय,श्री गोर्वधन पांडेय,श्री भरतलाल थवाईत,श्री रणजीत सिंह ठाकुर,श्री भरत गुप्ता श्री पोखराज गुप्ता,श्रीनित्यानन्द वानी कार्तिक वानी श्री देवनारायण थवाईत, आदि को स्मरण कर श्रद्धाजलि दिया गया तत्त पश्चात मोटर सायकल रैली के रूप में अपर सत्र न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर, तहसील न्यायलय होकर सदर बाजार जय स्तम्भ चौक से भारत माता चोक में माँ भारत माता को माल्यार्पण कर जय कारा लगाया गया रैली में जो देखा था हमने सपना सारंगढ ज़िला बना अपना, अबकी बारी रेलगाड़ी रेलगाड़ी का नारे लागते भारी उत्साह में थे रैली के आगे आगे फटाके की टीम चल रही जो चौक चौराहो आने के पूर्व फटाके फोड़ कर रैली आने की सूचना दे रहे थे रैली को भारत माता चोक में संघ के सचिव कुलदीप राज पटेल ने सम्बोधित करते हूए कहा कि जिस प्रकार ज़िला निर्माण में संघ ने अपनी भूमिका अदा की है वैसा ही भूमिका रेल लाइन लाने के लिए करना पड़ेगा तभी सारंगढ का विकास होगा संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर जाटवर ने शासन से मांग की सभी जिला स्तर के कार्यलय शीघ्र सारंगढ में खुले जिससे आम नागरिको को रायगढ़ जाना न पड़े संघसहसचिव एस रात्रे ने बलौदा बाजार एवम रायगढ़ जिले से ससाधनों के बटवारा शीघ्र किये जाने की मांग रखी रैली को सफल बनाने में संघ के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ अभिभाषक गणों एवम कनिष्ठ साथियो का योगदान रहा है कार्यक्रम के अंत मे मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow