राज्योत्सव की तैयारी के दरमयान करेंट की चपेट मे शिक्षक की मौत

Nov 5, 2024 - 13:23
 0  2261
राज्योत्सव की तैयारी के दरमयान करेंट की चपेट मे शिक्षक की मौत

सारंगढ़ आज सारंगढ़ में राज्यों की तैयारी जोरो से चल रही थी सभी विभागों के स्टाल इस राज्योत्सव में लगा हुआ है जिसमें शिक्षा विभाग का भी एक स्टॉल लगा हुआ था जिसमें बैनर लगाते समय या कुछ साज सज्जा करते समय 50 वर्षीय शिक्षक भगत पटेल की विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत हो गई उसकी मौत की खबर से पूरे प्रशासन में हड़कंप पहुंच गया वहीं शिक्षा विभाग के सारे कर्मचारी इस घटना से काफी हतप्रभ हैं ।

                    यहां यह बताना लाजिमी होगा कि आज जो वहां पर व्यवस्था की गई थी बिजली की टेंट की इसमें व्यवस्था की लापरवाही की वजह से आज शिक्षक की मौत हो गई इसमें वायरिंग करने वाले की लापरवाही है जो वहां पर नंगे तार को ध्यान नहीं दिया जिसको की शिक्षक भगत पटेल वहां पर सात सज्जा करते समय उसे तार की चपेट में आकर मौत हो गई

पी डब्ल्यू डी की थी ब्यवस्था

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्योत्सव में टेंट साउंड सिस्टम की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी के विद्युत विभाग की है जहां पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था पीडब्ल्यूडी के ही एक कर्मचारी के करीबी का ठेका होना ऐसा पता चला है ।

     इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल ने कहा की शिक्षक की मौत बिजली की चपेट में आकर मौत हुई है इसकी पुष्टि करता हूं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow