ठेकेदार की लापरवाही से विद्युत कर्मी की मौत...

Nov 23, 2024 - 10:52
 0  21

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले में एक युवक की ठेकेदार तथा विभागीय लापरवाही के कारण बिजली के चालू तार से चिपक कर दर्दनाक मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर उप. क्षेत्र भटगांव एससीसीएल का बिजली कार्य चल रहा था जिसमें युवक किशुन चौधरी पिता रामप्रसाद उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी तहसील भटगांव हेल्पर का कार्य करता था जो बीते 21 नवंबर 2024 को घर से बिजली का कार्य करने गया था राम किशुन देर शाम 6:00 बजे तक ठेकेदार के द्वारा जबरन अंधेरा होने के बावजूद भी ठेकेदार की उपस्थित में जबरदस्ती अंधेरे में ही बिना सेफ्टी किट के बिजली का कार्य करा रहा था और जबरन ही बिजली के पोल खंभे पर युवक को चढ़ा दिया और उधर से बिजली के तार में पहले से ही करंट था बिना बिजली फिटर से अनुमति लिए ही ठेकेदार ने युवक को चालू बिजली के तार में जोड़ने का कार्य करा रहा था और मृतक को पता ही नहीं था कि उधर से लाइन चालू है मृतक चालू बिजली के तार के संपर्क में आने से बिजली के तार से चिपक कर तड़प तड़प कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

इसमें बड़ा सवाल यह है कि आखिर बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने बिना सेफ्टी किट के उक्त युवक को और बिना परमिशन लिए बिजली के तरंगित तार को जोड़ने हेतु उक्त युवक को क्यों पोल पर चढ़ाया ठेकेदार को इतनी भी क्या जल्दी थी कि उसने युवक को रात के अंधेरे में ही काम करने हेतु मजबूर किया आखिर विभाग व ठेकेदार के द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई की एक चालू तार के खंभे में युवक को अंधेरे में ही चढ़ा दिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow