सेप्टिक टैंक में मिले चार युवकों के शव, सामुहिक हत्याकांड...

Jan 4, 2025 - 23:11
Jan 4, 2025 - 23:17
 0  541
सेप्टिक टैंक में मिले चार युवकों के शव, सामुहिक हत्याकांड...

सिंगरौली में सामूहिक हत्या, सेप्टिक टैंक में मिले एक जनवरी से गायब चार युवकों के शव

सिंगरौली जिले के बरगांव इलाके में सेप्टिक टैंक से चार शव मिले हैं। इनमें से दो शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि दो अन्य की शिनाख्त की जा रही है। ये चारों नए साल की पार्टी मनाने के बाद से ही गायब थे।

सेप्टिक टैंक से चार शव मिले।

दो शवों की पहचान हो चुकी।

हत्या की आशंका जताई है।

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गांव बड़ोखर में एक घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में शनिवार शाम को चार युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मशीन से खोदाई कराई तो रात करीब साढ़े आठ बजे टैंक से चारों शव निकाले गए। इनमें दो मृतकों की पहचान हो गई है, जबकि दो की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

सामूहिक हत्या की आशंका.......

फौरी तौर पर सामूहिक हत्या की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि हत्या के बाद चारों के शव सेप्टिक टैंक में डाले गए। घटना स्थल के पास हिंडाल्को कंपनी का गेट संख्या- तीन है। यहीं पर एक घर के पीछे स्थित सेप्टिक टैंक में ये शव मिले हैं। जिनकी पहचान हो गई है, उनमें सुरेश प्रजापति और करण हलवाई हैं।

New Year की पार्टी मनाने निकले थे......

स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि चारों युवकों को नव वर्ष की पार्टी करते देखा गया था। मृतक सुरेश प्रजापति उस मकान मालिक हरिप्रसाद प्रजापति का पुत्र था, जिस मकान के पीछे यह सेप्टिक टैंक है। ये मकान उन्होंने किराए पर दे रखा था और खुद परिवार के साथ दूसरी जगह रहे थे।

एक जनवरी से थे गायब.......

मृतक सुरेश की मां मिथिलेश के मुताबिक, सुरेश एक जनवरी को तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। इनमें से दो युवकों को वह नहीं जानतीं। पार्टी मनाने के बाद से ही चारों युवक गायब थे।

शनिवार को सायं करीब पांच बजे स्थानीय निवासी बिहारी प्रजापति को सेप्टिक टैंक से बदबू महसूस हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। टैंक के पास समानांतर गड्ढा खोदा गया और शव निकाले गए। टैंक के पास पुलिस को एक कार भी खड़ी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow