सीपत साप्ताहिक बाजार में आज बड़ी घटना टली 

Jan 13, 2025 - 10:04
 0  373
सीपत साप्ताहिक बाजार में आज बड़ी घटना टली 

गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर सीपत पुलिस तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे

घटनास्थल - साप्ताहिक बाजार सीपत 

घटना - गैस सिलेंडर में आग लगना 

विवरण - दिनांक 12.01.2025 को सीपत साप्ताहिक बाजार होने से काफी भीड़ भाड़ लगा हुआ था जहां पर दुकानदार धनेश कुमार खांडेकर पिता सुंदरलाल खांडेकर उम्र 29 वर्ष निवासी सीपत द्वारा बताया कि यह साप्ताहिक बाजार में समोसा भजिया की दुकान लगाया है अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गया जलते हुए गैस सिलेंडर को रोड किनारे फेंक कर हम सब वहां से भाग गए फिर भी कई लोग आग लगने के स्थान पर आस पास ही हैं मौके पर पहुंचे थाना सीपत प्रभारी गोपाल सतपथी एवं थाना सीपत के अन्य स्टाफ एवं डायल 112 के द्वारा बाजार की दोनों रास्ते को बंद कराया गया बाजार में आए हुए व्यक्तियों को रोका गया सभी को दूर हटाया गया साप्ताहिक बाजार होने से काफी भीड़ भाड़ था कुछ देर बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया सिलेंडर ब्लास्ट होने से कोई जनहानि नहीं हुई है किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का चोट नहीं लगा है एक बड़ी दुर्घटना टली।

डायल 112 आरक्षक 1505 संजय विश्वाश चालक सुनील

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow