नगर के प्रथम नागरिक का अपमान राजनीतिज्ञ कलेक्टर द्वारा

सारंगढ़ । नगर के प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने बताया कि - जिला कलेक्टर धर्मेश साहू बार बार जनप्रतिनिधि का अपमान कर रहे हैं । आप सभी को ज्ञात है कि - 19 जनवरी 25 को छग शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का सारंगढ़ नगर खेलभाटा मैदान में आगमन हुआ है । बड़ी विडंबना की बात है कि मान. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन के सारंगढ़ नगर प्रथम आगमन पर सारंगढ़ प्रशासन सारंगढ़ कलेक्टर द्वारा ई आमंत्रण पत्र लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुझ सोनी अजय बंजारे जनप्रतिनिधि (अनुसूचित जाति वर्ग महिला ) नगर की प्रथम नागरिक (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़) का नाम उक्त आमंत्रण पत्र में अंकित तक नहीं है । इसके मे पूर्व भी 27 अगस्त 2024 के आसपास सारंगढ़ शहर में अधिकारिक समारोह जिला पंचायत संसाधन केंद्र नवीन भवन सारंगढ़ का लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र मे भी मेरा नाम तक नहीं था । शहर, नगर के प्रथम नागरिक को बार बार शासन प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर द्वारा मुझे बार बार नजरअंदाज कर, सौतेला व्यवहार करना निंदा का विषय है । मैं जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर की कड़ी निंदा करती हूं । सारंगढ़ कलेक्टर महोदय राजनीति करण मे मस्त है ।यह बात नपाध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने कहीं है ।
What's Your Reaction?






