मृत तेन्दुआ के आरोपी की तलाश में वन विभाग

Jan 20, 2025 - 12:31
 0  78
मृत तेन्दुआ के आरोपी की तलाश में वन विभाग

सारंगढ़ । (सामान्य) वन परिक्षेत्र के झिकीपाली वृत्त के पैकिन परिसर के कक्ष क्र. 1101 में 12 जनवरी को 1 नग वन्यप्राणी तेन्दुआ मृत अवस्था में पाया गया था ।जिस पर तत्काल वन मंडला धिकारी सारंगढ़, उप वन मंडलाधिकारी सारंगढ़ एवं अधीक्षक गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़, वन परिक्षेत्राधिकारी सारंगढ़ व परिक्षेत्र अधिकारी गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला एवं समस्त कर्मचारी एवं डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल में पहुंच गए। घटना स्थल पर तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा मृत तेन्दुआ का पोस्टमार्टम किया गया। डाक्टरों की टीम के द्वारा शव विच्छेदन के पश्चात् नमूना सैंपल एकत्रित कर हिस्टो-पैथोलॉजी जांच तथा फॉरेंसिंक जॉच करने हेतु भेजा गया। प्रकरण की जांच वन परिक्षेत्राधिकारी सारंगढ़ सामान्य के द्वारा की जा रही है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। आरोपियों के गिरफ्त में आने के पश्चात् वन्य प्राणी संरक्षण अधि. 1972 के प्रावधानों के तहत् नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow