नदी नाले उफान पर मुडा तालाब फूटा वार्ड वासी परेशान

Sep 16, 2023 - 15:10
 0  226
नदी नाले उफान पर मुडा तालाब फूटा वार्ड वासी परेशान

सारंगढ़ । तीन दिनों से छत्तीसगढ़ के एक कोने से दूसरे कोने तक हो रही मूसलाधार बारिश से प्रदेश के तमाम नदी नाले उफान पर हैं वही शहर से लेकर गांव में बारिश के पानी के घरों में, दुकानों में, और स्कूलों में घुसने से आम जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है । नगर में हो रही झमाझम बारिश से नगर का मुड़ा तालाब लगभग 3 मीटर व्यास से अधिक फूट चुका है । जिसके फूटने से लगातार बह रही पानी से मुक्तिधाम , पटेल धर्मशाला, सारविला के पीछे वाला भाग पानी से लबालब हो चुका है ।वही नगर के वार्ड क्रमांक 2 और वार्ड क्रमांक 4 के नागरिकों का जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है । मुड़ा तालाब फूटने से झरिया पारा घसीया पारा और कुशल नगर के घरों में पानी घुस गया है । बारिश की वजह से जगह- जगह जल भराव की खबर आ रही है । वही महानदी का बढ़ता हुआ जलस्तर से महानदी के किनारे बसे गांव में पानी घुसने की खबर से चिंतित कलेक्टर डॉ. सिद्दकी अनविभागीय अधिकारी रा. मोनिका वर्मा, तहसीलदार बरमकेला सनी सिंह पैकरा , सारंगढ़ तहसीलदार सिदार डूकान क्षेत्र में जा जाकर वहां के जनजीवन से रूबरू हो रहे हैं । मुड़ा तालाब की स्थिति खराब होने से पूर्व सीएमओ राजेश पांडे के द्वारा अपने उप अभियंता के साथ मौका स्थल पर डटे हुए हैं और उक्त फुटे हुए स्थल को बांधने की कोशिश कर रहे हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow