रायगढ़ में पटवारी के फर्जीवाड़े....!

रायगढ़ - रायगढ़ जिले में जमीन के फर्जीवाड़े के अनोखे कारनामे देखने को मिल रहे है जिसे आप देखेंगे तो शायद आपके होश उड़ जाएंगे।
जोरापाली में जमीन के फर्जीवाड़े की अनोखी दास्तान देखने को मिल रही है एक तरफ पहले डायवर्सन किया जाता है बाद में वह जमीन कृषि हो जाती है और फिर उस जमीन की बिक्री कर दी जाती है अब भला ऐसा कार्य क्या बिना किसी पटवारी की मिलीभगत के हो पाना संभव ही नही है।
सूत्रों की माने तो जोरापाली के कई ऐसे कारनामे है जिससे सीधे भूमाफियाओं को लाभ मिल रहा है अगर उसकी जांच की जाए तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आएंगे । जल्द ही होगा खुलासा.....
What's Your Reaction?






