संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम

Jul 6, 2025 - 14:54
 0  257
संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम

बिलासपुर के सकरी में क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक कट्टा और कारतूस बरामद किया है। आरोपी ने 3 साल पहले इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने फरार बदमाश के सिर पर 5000 हजार का इनाम रखा है।

संजू त्रिपाठी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने वाराणसी से आरोपी को धर दबोचा

3 साल से फरार था 5000 हजार का इनामी

बिलासपुर सकरी क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने वाराणसी से पकड़ लिया है। पुलिस और एसटीएफ की फील्ड यूनिट टीम ने शुक्रवार की रात फत्तेपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक देसी तमंचा, दो कारतूस और 200 रुपये जब्त किया है।

बता दें कि आरोपी के खिलाफ सकरी के अलावा बिहार, नोयडा और वाराणसी में हत्या, लूट, आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। वाराणसी के बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान वहां पर वाराणसी एसटीएफ फील्ड यूनिट के एसआइ शहजाद खान की टीम पहुंची। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक इनामी अपराधी इस रास्ते से गुजरने वाला है। इसे देखते हुए पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। टीम ने देखा कि एक व्यक्ति पैदल ही कपसेठी से बड़ागांव की तरफ आ रहा है।

पुलिस के इशारा करने पर वह भागने लगा। उसे घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विनय कुमार द्विवेदी ऊर्फ बासू उर्फ गुरुजी बताया। कहा, वह चित्रकूट के मानिकपुर थाना अंतर्गत चमरौहा गांव का निवासी है। उस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एक लाख के इनामी के बुलाने पर जा रहा था प्रतापगढ़

इसके साथ ही बिलासपुर जिले के सकरी थाने में हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की हत्या का मामला है। इसमें पुलिस ने उसके खिलाफ पांच हजार का इनाम घोषित किया है। इसी के बाद से वह पुलिस से बचते हुए अलग-अलग जगहों पर रह रहा है। एसटीएफ की पूछताछ में बताया प्रतापगढ़ में एक लाख के इनामी एजाज के बुलाने पर वह वाराणसी आया था।

पुलिस कर रही थी तीन साल से तलाश

हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की दिसंबर 2022 में सकरी बाइपास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने संजू के भाई कपिल त्रिपाठी, उसके पति जयनारायण त्रिपाठी, कपिल की पत्नी और उसकी मुंहबोली बहन और जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कपिल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच शूटर दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी, प्रसुन गुप्ता और उसके साथी फरार होने में कामयाब हो गए। कुछ दिन बाद पुलिस ने दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी और प्रसुन को गिरफ्तार कर लिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow