त्रिपक्षीय वार्ता में नियमानुसार रोजगार पर बनी सहमती लेकिन....

Aug 13, 2025 - 16:43
Aug 14, 2025 - 07:31
 0  12
त्रिपक्षीय वार्ता में नियमानुसार रोजगार पर बनी सहमती लेकिन....

खरसिया के नहरपाली स्थित jsw स्टील प्लांट पर रोजगार नहीं देंने का आरोप लगातार लग रहा था जिसके लिए ग्रामीण बहुत परेशान थे इस कारण 12 अगस्त 2025 को ग्रामीणों ने गेट के सामने सुबह से ही आंदोलन करना प्रारंभ कर दिया था जिसकी सूचना कंपनी प्रबंधन को मिली कंपनी प्रबंधन ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए धरना स्थल पर ही त्रिपक्षी वार्ता का प्रस्ताव रखा इस त्रिपक्षीय वार्ता में ग्रामीणों की ओर से खरसिया के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इस संबंध में जेएसडब्ल्यू नहरपाली रायगढ़ में आंदोलनरत ग्रामीण एवं कंपनी प्रबंधन के मध्य उनकी उचित मांगों को लेकर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्वक एवं सकारात्मक चर्चा की गई जिसमें कंपनी प्रबंधन ने ग्रामीणों के वैध मांगों पर सुनवाई की एवं प्राप्त आवेदन सूची में से पुनर्वास नीति के नियमानुसार पत्र उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान किए जाने पर सहमति बनी इसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा आंदोलन संघर्ष वापस ले लिया गया इस त्रिपक्षीयवार्ता में स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस का विशेष सहयोग रहा । 

Jsw में नहीं देना चाहते नौकरी.....

इस त्रिपक्षीय वार्ता में एक बात समझ से परे है कि कंपनी प्रबंधन किसी भी भुविस्थापित लोगो को ऐशोसिएट में ही नौकरी देना चाहते है लेकिन ग्रामीण jsw में ही नौकरी की मांग पर अड़े है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow