राजधानी के होटल में रायगढ़ के दो परिवार के अय्याशी की कहानी....

रायगढ़ - राजधानी के एक होटल में कुछ दिनों पूर्व रायगढ़ के एक उद्योगपति को रायगढ़ के ही एक सभ्य परिवार की महिला के साथ अय्याशी की खबर जरूर सुनी होगी और यह बात एक दम सच है।
सूत्रों की माने तो रायगढ़ के ए दोनों अय्याश जोड़ा पहले भी राजधानी में समाज सेवा के नाम से आते थे और भरपूर अय्याशी का आनंद लेते थे लेकिन इन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस बार रायगढ़ से लगभग 250 किलोमीटर दूर राजधानी में भी इनके लिए फील्डिंग लगाई गई थी, और जैसे ही इस बार समाजसेवा के नाम पर अय्याशी करने रायगढ़ से अलग अलग निकले तभी से इनका पीछा एक काला साया कर रहा था और जैसे ही दोनों एक मशहूर होटल के एक कमरे में पहुंचे तक इसकी सूचना रायगढ़ में आग की तरह फैल गई और नतीजा यह हुआ कि अय्याशी की आग पूरी तरह बुझ भी नहीं पाई थी कि इस आग में पानी डालने वाली इस अय्याश उद्योगपति की धर्म पत्नी और कुछ सहयोगी मौके पर पहुंच इस आग में भरपूर पानी बरसाया जिसके निशान उनके शरीर पर जरूर दिखाई दे रहे थे।
रायगढ़ के और भी कई लोग है जो समाजसेवा के नाम पर अय्याशी करने के लिए रायगढ़ से बाहर इसलिए जाते है कि अगर रायगढ़ के ही किसी होटल में जाएंगे तो उन सभ्य परिवार वालों को भनक लग जाएगी और उनके अय्याशी की आग नहीं बुझ पाएगी। इसलिए रायगढ़ से बाहर इस उम्मीद से जाते है कि उन्हें कोई देख नहीं रहा है लेकिन हम उन्हें यह याद दिलाना चाहते हैं कि अगर वे यह सोच रहे है कि रायगढ़ से बाहर हमें कोई नहीं देख रहा है तो वे गलत फ़ैमी में है क्योंकि उन्हें सब लोग बड़े गौर से देख रहे है क्योंकि वे समाजसेवी जो है।
What's Your Reaction?






