अनुशासन में रहकर विद्यार्थि कर सकता है बुलंदियों को स्पर्श - चन्द्रदेव राय
सारंगढ़। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भटगांव में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छ.ग.शासन एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय गुरुजी थे अध्यक्षता नगर पंचायत भटगांव के नगर उपाध्यक्ष एवं शाला प्रबंधन विकास समिति श्री प्रे.भु.प्र.सिंह शास.उ.मा.वि.भटगांव के अध्यक्ष प्रवेश दुबे ने की अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा कृषि उपज मंडी भटगांव के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन जिला साहू समाज सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के सभापति जनपद सदस्य भागिरती चंद्रा पार्षद शुख बाई नारँग एल्डरमेन रामा हिरवानी एल्डरमैन शुदराम यादव वरिष्ठ कांग्रसी पूरी राम साहू डॉ दिलीप अंनत डॉ परमानन्द साहू मंचस्थ थे। अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर,फुल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए छ. ग. शासन की ओर से निःशुल्क प्रददत पाठ्य पुस्तकें, गणवेश, नोट बुक कॉपी, प्रदान किये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं छतीसगढ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना एवं राजगीत अरपा पैरी के धार के साथ किया गया।इसी दरमियान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये ग्रीष्मकालीन अवकाश के लंबे अंतराल के बाद स्कूल सुरु होने से शाला में प्रवेश को लेकर नवनिहालो पालकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का उत्साह भी देखते बन रहा था।
इस दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छ. ग.शासन एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय गुरुजी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाती चिट्ठी का वाचन के बाद कहा की विद्यार्थि जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन के स्वर्णिम काल होता है। इस समय मे इस काल मे विद्यार्थि जो भी मुकाम हासिल करना चाहता है। वह कर सकता है। छात्र जीवन मे अनुसाशन का बहुत महत्व होता है। जो विद्यार्थि अनुशासन में रहकर पूरी लगन ईमानदारी के साथ मेहनत करके अपने कर्म पथ की ओर अग्रसर होता है। वह सफलता के बुलंदियों को स्पर्श करता है। उन्होंने बताया कि प्रवेश उत्सव के आयोजन का उद्देश्य यह है सत्र के सुरुआत में ही पढ़ने पढ़ाने का एक अच्छे वातावरण का निर्माण हो। एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाये तथा बच्चों को शासन की ओर से निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणवेश, नोट बुक कॉपी एवं अन्य लाभ सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम के मंच संचालन नोडल बालवाड़ी विकास खंड बिलाईगढ़ एवं संकुल समन्वयक देवसागर संजीव राजेत्री ने किया।
41 स्कूलों का जीर्णोद्धार हेतु स्वीकृत
कार्यक्रम में अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विकास खंड स्रोत समन्वयक बी आर सी नेत राम रात्रे ने कहा कि छतीसगढ़ की भूपेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम गढ़ रही है। विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान कर रही है। इसी का नतीजा है कि आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यालयों में अंग्रेजी भाषा मे दी जाने वाली उत्कृष्ट शिक्षा की चर्चा पूरे देश मे हो रही है। प्रदेश सरकार के सोच की नतीजा है कि बजट का 24 प्रतिशत भाग शिक्षा के लिए व्यय किया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत विकास खंड बिलाईगढ़ के 41 स्कूलोँ का जीर्णोद्धार के कार्य स्वीकृत हुऐ हैं।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ एस एन साहू,विकासखंड स्रोत समन्वयक बी आर सी नेतराम रात्रे विकासखंड नोडल बालवाड़ी संजीव राजेत्री सेजेस प्रभारी प्राचार्य लक्षमन नामदेव, सलिहाघाट प्रभारी प्राचार्य अभय पांडे, शुशील गुप्ता, कमलेस्वर साहू, आमिर भोय, ताम्रध्वज चौहान, बी एस बंजारे, संकुल समन्वयक विजय साहू, नारायण चौधरी, गौरीशंकर कर्ष, गोरेलाल सहाय, मुरलीधर प्रजापति, मनोज कश्यप, बुदेस्वर कश्यप, शशि चंद्रा, प्रशन्न चंद्रा, हेमलाल साहू, खगेस्वर मनहर, वेद प्रकाश पटेल, प्रधान पाठक पंकज दुबे, शिक्षक भागवत साहू, त्रिलोक देवांगन, विवेक देवांगन, वीरेंद्र चंद्रा, रामप्रसाद सोनवानी, नरसिंह हिरवानी, हिमा नवरंग, तुलसी मनहर, आरती भारती, अंजू सिदार, नीलिमा साहू, नूतन ज्योति, प्रवीणा पटेल, निलकुमारी हिरवानी, शशी कला चंद्रा, ललिता भास्कर, लष्मीकांत सोंनी, प्यारे लाल सुमन, तेजप्रकाश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे
What's Your Reaction?