कथावाचक आशुतोष महाराज पर FIR दर्ज, सतनामी समाज के खिलाफ दिया भड़काऊ बयान

Nov 13, 2025 - 11:07
 0  181
कथावाचक आशुतोष महाराज पर FIR दर्ज, सतनामी समाज के खिलाफ दिया भड़काऊ बयान

बिलासपुर। भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। समाज को लेकर अपशब्द कहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कथावाचक के बयान पर सतनामी समाज भड़क उठा है। 

वायरल वीडियो में कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने कहा कि कितना दुख होता है कि देश का क्या होगा। आपके मोहल्ले में, आपके पड़ोस में पहले सनातनी थे, वो आज सतनामी हो गए। अरे उन मूर्खों को ये समझ नहीं आता कि सतनामी का मतलब क्या है।

आशुतोष चैतन्य के बयान के बाद सतनामी समाज ने बड़ी संख्या में रैली निकाली। भीड़ ने तखतपुर थाने का घेराव भी किया। इस दौरान आशुतोष चैतन्य के विरोध को लेकर जमकर नारेबाजी की। कथावाचक की गिरफ्तार की मांग की। बवाल के बाद आशुतोष चैतन्य के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। 

कथावाचक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सतनामी समाज में आक्रोश है। समाज के लोग बड़ी संख्या में तखतपुर थाने पहुंचे और घेराव कर दिया। इस दौरान समाज के लोगों ने कथावाचक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow