ग्राम बरपाली शराब रेड कार्यवाही दौरान आबकारी टीम से हुज्जतबाजी करने वाले दो आरोपियों को पुसौर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड

Nov 28, 2025 - 18:44
 0  237
ग्राम बरपाली शराब रेड कार्यवाही दौरान आबकारी टीम से हुज्जतबाजी करने वाले दो आरोपियों को पुसौर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड

 रायगढ़, 28 नवंबर । पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में अवैध शराब के खिलाफ की जा रही रेड के दौरान आबकारी टीम से हुज्जतबाजी और मारपीट करने वाले बोटलाल सिदार और छोटे लाल सिदार को पुसौर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए रिमांड पर भेज दिया है। घटना 11 सितंबर 2025 की है, जब आबकारी उपनिरीक्षक याजेन्द्र कुमार मेहर अपने स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर शराब रेड करने बरपाली पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने तलाशी से इंकार करते हुए कौन शिकायत किया कहकर टीम से बहस की, जिसके बाद अन्य लोग भी उनके साथ शामिल होकर हो-हल्ला करने लगे और आबकारी मुख्य आरक्षक लालसिंह कंवर के साथ धक्का-मुक्की एवं हाथापाई की। मामले में आबकारी उप निरीक्षक याजेन्द्र कुमार मेहर द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुसौर थाना में अपराध क्रमांक 249/2025 धारा 296, 351(2), 221, 121(1), 132, 127, 3(5) BNS के तहत कार्रवाई की गई। विवेचना में आरोपियों पर धारा 115(2) बीएनएस भी बढ़ाई गई है। फरार चल रहे दोनों आरोपी बोटलाल सिदार (42) और छोटे लाल सिदार (34), निवासी ग्राम बरपाली, को आज पुसौर पुलिस ने पकड़कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद रिमांड पर भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow