सुदर्शन कुंज में गौ विज्ञान परीक्षा की तैयारी हेतु प्रश्न पत्र एवं सामग्री का वितरण
रायगढ़ स्थित सुदर्शन कुंज में आज गौ संवर्धन एवं संरक्षण समिति द्वारा 19 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रथम चरण की गौ विज्ञान परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक एवं सामग्री वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संरक्षक राजीव कुमार दुबे द्वारा किया गया।
बैठक में जिले के सभी विकास खंडों के संयोजक उपस्थित रहे, जिससे परीक्षा के सुचारू एवं पारदर्शी संचालन को लेकर व्यापक चर्चा की गई। प्रांत स्तर से गौ चिकित्सा प्रमुख अश्विनी चौधरी ने गौ विज्ञान परीक्षा के उद्देश्य, महत्व एवं गौ संरक्षण के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए संयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विभाग संयोजक कुशल पटेल ने परीक्षा प्रक्रिया, अनुशासन एवं समन्वय पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर जिला संयोजक मनबोध बेहरा ने परीक्षा के माध्यम से युवाओं एवं समाज में गौ संवर्धन, संरक्षण और गौ आधारित विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात कही। जिला नोडल अभय पांडे ने परीक्षा सामग्री के वितरण, केंद्र व्यवस्था एवं समयबद्ध संचालन की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं घरघोड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रशासनिक सहयोग एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में जिला संरक्षक राजीव कुमार दुबे ने सभी उपस्थित संयोजकों से आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए गौ विज्ञान परीक्षा को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा गौ माता के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में समाज को वैज्ञानिक सोच से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।
What's Your Reaction?

