छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्य राउत नाचा का रामलीला मैदान में हुआ समापन

Dec 25, 2023 - 19:46
 0  13
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्य राउत नाचा का रामलीला मैदान में हुआ समापन

रामलीला मैदान में हुआ मड़ाई महोत्सव का समापन

    रायगढ़ के ऐतिहासिक 28वा यादव शौर्य नृत्य मड़ाई महोत्सव का समापन 24 दिसंबर रविवार शहर के रामलीला मैदान मे किया गया, दो दिन तक चले मडाई महोत्सव में यादव समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और यादव समाज के पारंपरिक नृत्य राउत नाचा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, 23 दिसंबर को मडाई महोत्सव का शुभारंभ किया गया , कार्यक्रम के पहले दिन समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक वेशभूषा का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, महोत्सव के अंतिम दिन नाच मंडलियों के द्वारा सतीगुड्डी चौक से भव्य शोभा यात्रा निकाला गया ,जो शहर के रेलवे स्टेशन, चौक गांधी प्रतिमा, हंडी चौक से होते हुए रामलीला मैदान में समापन किया गया, कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव रहे, कार्यक्रम में लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काटजू, सब्यसाची गंगोपाध्याय जिंदल स्टील पावर लिमिटेड और पुरुषोत्तम अग्रवाल की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न किया गया,

 रायगढ़ के ऐतिहासिक मड़ाई महोत्सव कार्यक्रम के आकर्षण केंद्र रहे राउत नाचा में छत्तीसगढ़ के 10 नाच दलों ने अपनी प्रस्तुति दिया, रायगढ़ शौर्य नृत्य मड़ाई महोत्सव में प्रथम पुरस्कार राधा कृष्ण पार्टी देवीधाम को दिया गया, द्वितीय पुरस्कार कृष्णा दल जिला बलौदा बाजार, तृतीय पुरस्कार जय मां खलारी राउत नाचा पार्टी जिला महासमुंद, चतुर्थ पुरस्कार जय यादव माधव मडाई पार्टी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, पंचम पुरस्कार अखरा भाटा शक्ति , छठवा पुरस्कार डोंगिया पोरधा शक्ति जिला को दिया गया।

28 में यादव शौर्य नृत्य मड़ाई महोत्सव में रायगढ़ यादव समाज के प्रभुत्व पजनों का अहम योगदान रहा, कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा यादव मडाई महोत्सव अध्यक्ष, गणेश यादव कार्यक्रम संयोजक, अशोक यादव संयोजक, विकास ठेठवार सचिव यादव मड़ाई महोत्सव समिति , कार्यक्रम संरक्षक , जाती राम यादव ,कमलेश यादव ,वी गोपाल यादव, शिवकुमार यादव ,लाल चंदन यादव, रामकुमार यादव, राजनाथ यादव ,सुंदरलाल यादव, कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी संतोष यादव, प्रमोद यादव, श्रीपाल यादव, सतीश यादव , सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रमुख प्रताप यादव, संगीता यादव, चमेली यादव,शारदा यादव ,शिवा यादव, हुकुम यादव ,खोपेंद्र यादव, सागर यादव, माया यादव, महेंद्र यादव,ममता यादव, नीलू यादव, राधा यादव, कविता यादव ,सरोजिनी यादव, धनेश्वरी यादव, संगीता यादव ,चमेली यादव , मंच व्यवस्था मंच संचालन के रूप में शिवकुमार यादव, रामनंदन यादव, शिव यादव, गणेश यादव, चंद्रेश यादव की अहम योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow