जो वादा किया वो पूरा किया छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को दी सौगात, खातों में ट्रांसफर किया गया दो साल का बोनस- जतिन कुमार साव 

Dec 26, 2023 - 14:03
 0  23
जो वादा किया वो पूरा किया छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को दी सौगात, खातों में ट्रांसफर किया गया दो साल का बोनस- जतिन कुमार साव 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर कल किसानों को लंबित दो वर्ष के धान के बोनस की राशि प्रदान की गई मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के मुख्य आतिथ्य में तमनार जनपद पंचायत के सभागृह में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े। उन्होंने बोनस की राशि मिलने प्रदेश भर के किसानों को बधाई दी। राज्य सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मोदी जी की गारंटी पर हमने अमल करना शुरू कर दिया है। शपथ ग्रहण के दूसरे दिन 18 लाख आवास स्वीकृत किया गया और आज पूरे प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों के खाते में वर्ष 2014-15 और 2015-16 की लंबित बोनस राशि रूप में 3716 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई ।

इस अवसर पर तमनार मंडल अध्यक्ष जतिन कुमार साव ने कहा कि आज का दिन बड़ा ऐतिहासिक है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस है और उनके जन्म दिन को पूरे भारत में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है और आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश के किसानों को लंबित बोनस राशि का वितरण किया गया। किसान आज काफी खुश हैं। राज्य के किसानों का विश्वास छत्तीसगढ़ की सरकार और मोदी जी पर बढ़ा है।। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की गारंटी में जितने वादे किए हैं, उन सभी को पूरा किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि ,किसान तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं कि मौजूदगी रही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow