अवैध कोयले से भरा ट्रैक्टर पलटा चालक की मौके पर ही मौत...

Feb 16, 2024 - 12:37
 0  54

ओड़गी थाना अंतर्गत ग्राम चपदा की घटना.... 

ग्रामीणों का आरोप :- पुलिस और वन विभाग के संरक्षण में हो रही कोयले की तस्करी....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / ओड़गी :- अवैध तरीके से कोयला ले जाने के दौरान आगे का टायर फटने से ट्रैक्टर 8 फीट नीचे खेत में जा गिरा। इस हादसे में दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तस्कर पुलिस और कानून व्यवस्था की आंख में धूल झोंकने के चलिए घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर का । नंबर मिटा कर वहां से फरार हो गए। मामला ओड़गी थाना क्षेत्र के चपदा । गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक दो ट्रैक्टर से गुरुवार की प्रातः में करीं कुप्पी इलाके से अवैध कोयला तस्करी की जा रही थी। इसी दौरान चपदा की ओर से आगे जा रहे ट्रैक्टर का आगे का टायर फट गया। कोयला अधिक लोड होने और वाहन स्पीड में होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर कुछ दूर चलकर सड़क किनारे के आठ फीट नीचे खेत में जा गिरा। हादसे में वाहन की स्टेयरिंग से दबकर 22 वर्षीय चालक शशि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इधर हादसे के बाद पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक के साथ तस्करों ने ट्रैक्टर से उसका नंबर ही लोहे से खरोच कर मिटा दिया। ताकि वाहन के बारे में किसी को पता न चल सके। इसके बाद शव को वहीं छोड़ कर फरार हो गए। घटना की सूचना लोगों को सुबह लगी तब उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। चपदा के ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के वक्त आवाजें तो आई लेकिन उस समय अंधेरा था इसलिए कुछ दिखाई नहीं दिया। बाद में एक ट्रैक्टर आया था, जो कुछ देर बात ही वहां से चला गया। ग्रामीणों के मुताबिक जो ट्रैक्टर हादसे का शिकार हुआ है वह धरसेड़ी गांव के एक कोयला तस्कर का है। इधर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को ग्रामीणों की मदद से वाहन निकाल पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

करेंगे आंदोलन :- घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि इलाके में अवैध तस्करी बढ़ती जा रही है। अगर जरुरत पड़ी तो जल्दी ही आंदोलन भी किया जाएगा।

ग्रामीणों का आरोप गलत, तस्करी पर कसेंगे नकेल :- थाना प्रभारी विपिन कुमार लकड़ा ने पत्रकारों को बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस पर जो कोयला तस्करों का साथ देने का आरोप लगाया है, वह गलत है। कोई साक्ष्य हो तो दें। कोयले की तस्करी कभी-कभी होती है। जिस पर नकेल कसा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow