एनएसयूआई ने किया मुख्यमंत्री व गृह मंत्री का पुतला दहन
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आवाहन पर एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के निर्देशअनुसार एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में भारत माता चौक पर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि विगत कुछ दिन पहले बस्तर निवासी 21 वर्षीय छात्र मंगल मुरिया को राजधानी रायपुर के कुछ आपराधिक तत्व के लोगों द्वारा सरेआम अपहरण कर पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया, इस गंभीर घटना व भाजपा सरकार की लचर कानून-व्यवस्था व अनुभवहीन गृहमंत्री के क्रियाकलाप से आये दिन राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में अपरहरण, हत्या व मॉब लिंचिंग जैसी गंभीर घटनाएं घट रही हैं।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शुभम बाजपेयी ने सारंगढ़ मे हुए दिन दहाड़े हत्या पर विरोध जताया उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार जी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे जी न पालिका उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार जी पार्षद एवं जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस शुभम बाजपेयी जी पार्षद प्रतिनिधि शंकर चंद्रा जी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र वारे जी युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष आशीष नन्दे जी युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नावेद खान जी चारु शर्मा NSUI जिला उपाध्यक्ष मिथलेश गोस्वामी, विशाल आनंद पूर्व शहर अध्यक्ष योगेश सोनवानी शाजाहाँ खान ब्लॉक अध्यक्ष सागर दीवान बरमकेला प्रभारी अंकित पटेल जिला महासचिव केशव प्रसाद टंडन योगेश मनहर आता यादब अविरल यादब संस्कार अग्रवाल अरप्रीत आसिफ खान अभिषेक थवाईत NSUI के समस्त पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही
What's Your Reaction?