हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम के तहत सरायपाली थाना क्षेत्र के दसवीं क्लास में तय मेरिट मे आये विद्वार्थीयों का किया गया सम्मान

सरायपाली
- भारत के संविधान की प्रस्तावना का प्रतीक चिन्ह एवं बाल पेन देकर किया गया सम्मान
- थाना सरायपाली पुलिस द्वारा प्रतिभावान पांचो विद्वार्थीयों का उनके गृह निवास जाकर किया गया सम्मान*
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे हमर संग हमर पुलिस कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 17.05.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक व सरायपाली के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा सरायपाली थाना क्षेत्र के कक्षा दसवीं में मेरिट में आये छात्राओं का उनके गृह निवास जाकर भारत के संविधान की प्रस्तावना का प्रतीक चिन्ह बाल पेन व मिठाई खिलाकर उनके परिजनों के साथ सम्मान किया गया है। पुलिस को अपने गृह निवास आकर छात्राओं का सम्मान करने से छात्राएं एवं उनके परिजन काफी प्रसन्न होकर पुलिस का धन्यवाद दिये। सरायपाली पुलिस द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।पुलिस स्टाफ द्वारा छात्रों से भविष्य में क्या बनना चाहती हो पुछने पर तीन छात्राओं ने आईएएस एवं एक ने डाक्टर एवं एक ने सीए बनना बताया।
प्रतिभावान छात्राएं जिनका सम्मान किया गया-
- कु0 मीनाक्षी प्रधान पिता श्री अनिल प्रधान निवासी पतेरापाली, 98 प्रतिशत, 3 रैंक, केजी कान्वेंट स्कुल सरायपाली
- कु0 नैंसी पटेल पिता श्री खिरसागर पटेल निवासी सागर स्टेट सरायपाली 97.50 प्रतिशत, 5 रैंक, एकलव्य स्कुल अर्जुण्डा
- कु0 भवानी पटेल पिता श्री सुग्रीवर पटेल निवासी चण्डीभौना, 97.00 प्रतिशत, 9 रैंक, शास0उ0मा0वि0 मोहदा
- कु0 प्राची भोई पिता श्री ललित भोई निवासी तोरेसिंहा, 96.83 प्रतिशत, 10 रैंक, एकलव्य स्कुल अर्जुण्डा
- कु0 महक अग्रवाल पिता श्री नवीन अग्रवाल निवासी जयस्तंभ चौक सरायपाली, 96.83 प्रतिशत, 10 रैंक, इवास वुडलैण्ड स्कुल झिलमिला सरायपाली।
- रिपोर्ट जीत तिवारी महासमुन्द