जैव-विविधता विशेषज्ञ ललित शर्मा द्वारा भ्रमण
सारंगढ़ । जैव विविधता विशेषज्ञ ललित शर्मा के द्वारा सारंगढ़ के विख्यात वन क्षेत्र गोमर्डा अभ्यारण्य का भ्रमण किया गया । शर्मा जी के साथ रहे रेंजर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि - ललित शर्मा जैव विविधता विशेषज्ञ है। वनग्राम शिवपुरी महिलाओं के द्वारा पारंपरिक लोकगीत की प्रस्तुति की गई । श्री शर्मा जी वन क्षेत्र का दौरा कियें । शर्मा जी ने बताया कि - जैव विविधता पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने, और मनुष्यों के लिए भोजन, दवाइयाँ, और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाती है।
शर्मा जी ने बताया कि - प्रजातियों की विविधता इस में विभिन्न प्रकार के जीवों की संख्या , उनकी विविधता शामिल है । आनुवांशिक विविधता यह किसी प्रजाति के भीतर पाए जाने वाले आनुवांशिक भिन्नताओं का वर्णन करती है, जो उन्हें पर्यावरणीय परिस्थितियों में अनुकूलन करने में सक्षम बनाती हैं। पारिस्थितिकी तंत्र की विविधता यह भौगोलिक क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के पारिस्थितिक तंत्रों की विविधता को दर्शाती है, जैसे वन, मरुस्थल, जल निकाय, आदि। जैव विविधता का अर्थ किसी विशेष क्षेत्र में रहने वाले जीवों की विभिन्न प्रजातियों और उनके पारस्परिक संबंधों से है। इसमें पौधे, जानवर, सूक्ष्मजीव, और इनके पारिस्थितिक तंत्र शामिल होते हैं। जैव विविधता जीवन के अस्तित्व के लिए महत्व पूर्ण है, यह पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिरता और जीवन चक्र को बनाए रखने में सहायता करती है।
What's Your Reaction?