नगर की जनता का पहली पसंद भोजवानी हो सकते हैं उपाध्यक्ष पद की दौड़ में आगे

नगर पंचायत घरघोड़ा में उपाध्यक्ष पद की कयावाद प्रारंभ हो चुकी है इस बार नगर पंचायत में उपाध्यक्ष पद की दौड़ में जो नाम सामने आ रहा है वह तीन बार के भाजपा पार्षद श्याम भोजवानी है जीत की हैट्रिक करने वालों में वह भाजपा के पहले पार्षद हो सकते हैं और 15 वार्डों में सबसे ज्यादा मतों से विजेता होने वाले पार्षद हैं वह पूर्व में वार्ड क्रमांक 8 से मर्तबा दो चुनाव जीतकर आए हैं एवं इस बार अपने ग्रह वार्ड से चुनाव जीतकर आए हैं भाजपा इस बार उन पर भरोसा कर सकती है। दूसरे पार्षद है अनिल लाकड़ा जो की काफी कठिन परिस्थितियों से दूसरी बार चुनाव जीतकर आए हैं तीसरी दावेदार कल्पना रितेश शर्मा भी हो सकते हैं कल्पना शर्मा पहली बार चुनाव जीती है इस बार अपनी पत्नी कल्पना शर्मा जो कि वार्ड क्रमांक 13 महिला सामान्य होने के कारण जीतकर आई है पार्टी के युवा मोर्चा में श्री रितेश शर्मा हैं, उपाध्याय के टिकट लाने में भी जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान के नजदीकी है और टिकट लाने में श्री शर्मा को आसानी होगी श्री दीवान जी की नजदीकी होने के कारण श्री शर्मा जी को फायदा हो सकता है चौथे दावेदार यश सिंनहा हो सकते हैं वह पहली बार चुनाव जीतकर आए हैं मात्र 11 मतों से जीतकर आए हैं संजय विजय सिंहा के परिवार से हैं, हालांकि अभी तक दावेदारी नहीं की है मगर दबी जुबान से उनका भी नाम सामने आ रहा है वह मुख्यमंत्री श्री साय के नजदीकी भी है। उनके पिता संजय सिंह के करीबी है कुल मिलाकर श्याम भजवानी की दावेदारी प्रबल बनती है भोजवानी इससे पहले भी अपने दावेदारी पिछली दो बार दे चुके हैं पर उन्हें सफलता नहीं लगी ह वह तीन दशक से भाजपा से जुड़े हुए हैं।
What's Your Reaction?






