रेड क्वीन के कार्यक्रम में अव्यवस्थाओ का अंबार, बेज्जती करवाने के बदले दिए थे हजारों

Oct 21, 2023 - 20:46
 0  1434
रेड क्वीन के कार्यक्रम में अव्यवस्थाओ का अंबार, बेज्जती करवाने के बदले दिए थे हजारों

रायगढ़ - आज रेड क्वीन में बॉलीवुड कलाकारों के संग थिरकने हजारों रुपए देकर अपनी सीट बुक कराई थी लेकिन इतना खर्च करने के बाद भी शहर वासियों को किसी भी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नही कराई गई रेड क्वीन में आज शाम भगदड़ का माहौल देखा जा रहा है। हालात यह है कि कभी भी मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। क्योंकि इस कार्यक्रम में बाउंसरों की फौज यहाँ आए लोगो को वह सुविधाएं उपलब्ध नही करा पा रहे थे जो आयोजको ने सपने दिखाए थे। 

व्यवस्था का वादा टूटा - - - लोगों को बेहतर सुविधा देने का झांसा देकर टिकट तो बुक करवा ली गई लेकिन सुविधा के नाम पर महज धक्का मुक्की ही हाथ लगी । 

नामचीन कलाकारो को देखने तरसते रहे स्रोता - - इस आयोजन में कुछ लोग ही नामचीन कलाकारों के इर्दगिर्द दिखाई दे रहे थे जिससे लोगो को इन कलाकारों के पास जाने का मौका ही नही मिला और अगर एक छलक दिखा भी और मिलने का प्रयास भी किया तो यहाँ मौजूद बाउंसरों की फौज ने उन्हें जाने नही दिया और उनकी बेज्जती भी करने लगते थे इसलिए अपनी इज्जत बचाने लोग एक ही स्थान पर बैठ कर चुपचाप सुनते रहे और भीड़ को देखते रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow