3 बार रोमांस करती थी ये टीचर, पार्क से लेकर कब्रिस्तान तक बनाए स्टूडेंट से संबंध, फिर ऐसा हु

Jul 15, 2023 - 07:15
 0  257
3 बार रोमांस करती थी ये टीचर, पार्क से लेकर कब्रिस्तान तक बनाए स्टूडेंट से संबंध, फिर ऐसा हु

अमेरिका के नेब्रास्का स्थित विंसाइड पब्लिक स्कूल की साइंस टीचर की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसने अपने से उम्र में कई साल छोटे छात्र से अवैध संबंध बनाए थे इस टीचर का नाम कैली हाइक्स है, जिसका ट्रायल पूरा हो चुका है और अब उसे अगले महीने सजा सुनाई जाएगी क्या है ये हैरान करने वाला मामला आइए आपको बताते हैं ।

कब्रिस्तान में जाकर बनाते थे संबंध

इस टीचर के ऊपर लगाए गए आरोप सच साबित हो चुके हैं अमेरिका के इस प्रांत के कानून के मुताबिक यहां शारीरिक संबंध बनाने की सहमति की उम्र कानूनी तौर पर 16 साल है लेकिन यहां पर ये टीचर इसलिए पुलिस और कानून के दायके में आ गई क्योंकि यहां पर टीचर और छात्र के संबंध गैर कानूनी हैं, ऐसा करने के लिए छात्र की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए इससिए कैली को अदालत ने अपने छात्र के साथ रिलेशन बनाने के मामले में दोषी पाया है।

‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक 26 साल की कैली हाइक्स ने 17 साल के स्टूडेंट को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए छात्र पैरेंट्स के साथ रहता था उसके परिजनों में नाराजगी और हैरानी है क्योंकि कैसे ये सब इतने दिन से चल रहा था और उन्हें काफी देर से पता चला कैली रातों को चुपके से उसके घर में एंट्री लेकर अपनी मंशा पूरी करती थी उसने स्टूडेंट के घर और कार में भी संबंध बनाए किसी की निगाह में आने से बचने के लिए दोनों शहर के एक सुनसान कब्रिस्तान में जाकर भी संबंध बनाते थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow