हॉस्टल में लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाकर दोस्त को भेजती थी छात्रा...बाथरूम में नहा रही सीनियर ने पकड़ा

May 6, 2025 - 08:26
 0  566
हॉस्टल में लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाकर दोस्त को भेजती थी छात्रा...बाथरूम में नहा रही सीनियर ने पकड़ा

IIITDM Jabalpur incident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रिपलआईटीडीएम के गर्ल्स हॉस्टल में बाथरूम में नहा रही एक छात्रा का जूनियर छात्रा द्वारा वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इसके बाद खुलासा हुआ कि वो दो साल से ऐसे वीडियो बनाकर दिल्ली में अपने पुरुष दोस्त को भेजती थी।

वह दो साल से हॉस्टल की छात्राओं के न्यूड वीडियो बना रही थी।

बाथरूम में नहा रही सीनियर का वीडियो बनाते हुए पकड़ी गई।

कॉलेज के छात्र-छात्राएं थाने पहुंचे, प्रबंधन ने जब्त किया मोबाइल।

जबलपुर। जबलपुर के ट्रिपलआईटीडीएम के गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा द्वारा दूसरी लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजने सनसनीखेज मामला सामने आया है। वो दो साल से ऐसा कर रही थी। बाथमरूम में नहा रही एक सीनियर छात्रा ने उसे अपना वीडियो बनाते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ। जिस दोस्त को वह वीडियो भेजती थी वो दिल्ली में रहता था।

ट्रिपलआईटीडीएम जबलपुर (IIITDM Jabalpur incident) में छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। छात्रा बीटेक चतुर्थ वर्ष की बताई जा रही है, जिसका अश्लील वीडियो बनाया जा रहा था। छात्रा बाथरूम में नहाते वक्त यह वीडियो बनाया जा रहा था। वीडियो जूनियर छात्रा द्वारा बनाने की बात सामने आई है। पूरी घटना संस्थान के सरस्वती छात्रावास (IIITDM girls hostel) की बताई जा रही है।

इस मामले में ट्रिपलआईटीडीएम के छात्र थाने में शिकायत करने पहुंचे है। पूरे मामले में डायरेक्टर डॉ. बीके सिंह ने कहा कि उन्हें गत दिवस इस मामले की जानकारी मिली थी। छात्रा वाशरूम (Jabalpur bathroom video) में एक अन्य छात्रा का वीडियो बना रही थी। उसके फोन और लैपटाप जब्त कर लिया गया है, आरोपित छात्रा को गेस्ट हाउस में सुरक्षित पूछताछ के लिए रखा गया है। छात्रा स्वजनों को भी जानकारी दी गई है।

अश्लील वीडियो के रैकेट से जुड़े होने की आशंका....

छात्रा के अश्लील वीडियो बनाने वाले रैकेट से जुड़े होने की आंशका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब उस दोस्त भी जानकारी निकाली जा रही है, जिसे यह छात्रा लड़कियों के वीडियो भेजा करती थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow