वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान आज दोपहर अग्रोहा भवन पहुँचे और संगीत व कला जगत के पुरोधा स्व. वेदमणि सिंह ठाकुर के चन्दनपान व तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुये

Jun 21, 2025 - 17:29
 0  51
वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान आज दोपहर अग्रोहा भवन पहुँचे और संगीत व कला जगत के पुरोधा स्व. वेदमणि सिंह ठाकुर के चन्दनपान व तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुये

रायगढ़ (21जून)। रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान आज दोपहर अग्रोहा भवन पहुँचे और संगीत व कला जगत के पुरोधा स्व. वेदमणि सिंह ठाकुर के चन्दनपान व तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने कला गुरु वेदमणि सिंह को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये और शोक-संतप्त परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की।

ओ पी चौधरी ने एक वक्तव्य में कहा है कि संगीत, साहित्य व कला के क्षेत्र में स्व. वेदमणि सिंह ठाकुर को प्रदेश की बड़ी धरोहर के रूप में सदैव याद किया जायेगा। कला गुरु वेदमणि सिंह जी के योगदान को रेखांकित करते हुये उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने की आवश्यकता है, ताकि नयी पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेकर संगीत व कला की हमारी गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ा सकें। इसी सोच के मद्देनजर वित्तमंत्री ओ पी चौधरी ने आज यह घोषणा भी की है कि स्व.वेदमणि सिंह जी नाम पर शीघ्र ही किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की स्थापना की जायेगी। उक्ताशय की जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन ने दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow