1 जनवरी को राजधानी रायपुर में फैशन वर्ल्ड के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने लुकिंग लाईक अ वॉव- ब्यूटी फ़ैशन शो एवं ग्लोबल बिज़नेस अवॉर्ड सम्मान समारोह आयोजित

Dec 31, 2023 - 21:03
 0  180
1 जनवरी को राजधानी रायपुर में फैशन वर्ल्ड के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने लुकिंग लाईक अ वॉव- ब्यूटी फ़ैशन शो एवं ग्लोबल बिज़नेस अवॉर्ड सम्मान समारोह आयोजित

रायपुर/फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO), "तेजस्विनी" नारी शक्ति फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के स्थापना दिवस (फाउंडेशन डे) के अवसर पर "क्षितिज इंडिया" इंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से राजधानी रायपुर में स्थान- देविका स्टार, कुशालपुर, रिंग रोड नंबर 1, रायपुर में लुकिंग लाईक अ वॉव- ब्यूटी फ़ैशन शो एवं ग्लोबल बिज़नेस अवॉर्ड सम्मान समारोह आयोजित किया गया हैं।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए स्टेट कोआर्डिनेटर दीपक भास्कर , आयोजन प्रभारी सुशीला ठाकुर, सह प्रभारी पूजा साईरानी ने बताया कि फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर आर्गनाईजेशन (FIPB & AIBPO India)*, *"तेजस्विनी" नारी शक्ति फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , क्षितिज इंडिया - इंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन के तत्वाधान में संगठन के स्थापना दिवस (Foundation Day) 01 January 2024 के अवसर पर राजधानी रायपुर में स्थान - देविका स्टार, कुशालपुर, रिंग रोड नंबर-1, रायपुर में समय- प्रात:10:00 बजे से आकर्षक मल्टी कलर प्रोग्राम लुकिंग लाईक अ वॉव - ब्यूटी फ़ैशन शो आयोजित किया गया हैं। जिसमें मुख्य आकर्षण- सिंगिग , डांसिंग, मॉडल रैंप वॉक, ब्राइडल रैंप वॉक, ट्रांसजेंडर रैंप शो, एक्टिंग,मॉडल एंड ब्यूटीशियन, मेकअप आर्टिस्ट फ़ोटोशूट, इंटरटेनमेंट के साथ ब्यूटी सेक्टर से जुड़ी हुई छत्तीसगढ़ की नारीशक्ति रूपी महिलाओं एवं युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ग्लोबल बिज़नेस अवॉर्ड सम्मान समारोह आयोजित किया गया हैं।

"फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन" (FIPB & AIBPO), समाज में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्यरत "तेजस्विनी" नारी शक्ति फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा राष्ट्र हित और समाज हित में निरंतर उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों - रीतू साहू, सृष्टि सिंह राजपूत, वर्षा राहुजा, यमुना प्रधान, पूजा टांडेकर, शीतल मार्को, आशा गोगिया, लक्ष्मी कंसारी, निधि तुरकर, सविता सेन, वास्ती गड़ेवाल, पूजा बंजारे, मेघा सेन, कृष्णा चक्रधारी, योगेश्वरी देवांगन, डॉली सेन, भूमिका साहू, किरण सेन, लता जागे सहित सभी सदस्यों के द्वारा सतत रूप से मिलकर कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारी की जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow