देश के कई प्रदेशों मे तेजी से फैल रहे Eye फ्लू के कारण, लक्षण सावधानी और निजात पाने जाने समाधान,,

Jul 28, 2023 - 12:51
 0  270
देश के कई प्रदेशों मे तेजी से फैल रहे Eye फ्लू के कारण, लक्षण सावधानी और निजात पाने जाने समाधान,,

डॉ खुर्शीद खान बदल रहे मौसम की वजह से देश के विभिन्न प्रदेशों के भिन्न भिन्न जिलों में आंखों का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आई फ्लू की चपेट में ज्यादातर बच्चे आ रहे हैं।

 यह बीमारी एक व्यक्ति के पास से दूसरे के तक जाने में जरा भी देर नहीं लग रही है. देश के कई प्रदेशों मे Eye फ्लू तेजी से फैल रहा है दिनोंदिन अस्पतालों में आई फ्लू के मरीज बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं।

पल-पल बदल रहे मौसम (कभी बारिश तो कभी उमस) की वजह से प्रदेश भर के जिलों में आंखों का संक्रमण (Eye Flu) तेजी से फैल रहा है हर 8वां व्यक्ति आई फ्लू के संक्रमण की गिरफ्त में आ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के बाद उमस की वजह से इस बीमारी का असर बढ़ रहा है, संक्रमित व्यक्ति से यदि स्वस्थ व्यक्ति नजरें मिला ले तो पलभर में स्वस्थ व्यक्ति भी आई फ्लू के रोग से पीड़ित हो जाएगा।

लाल हो रही आंखें

इधर स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है कि आई फ्लू संक्रमण होने पर बगै डॉ की सलाह के कोई ड्रॉप न डालें, कोशिश करें संक्रमित व्यक्ति से बात करते समय उसकी आंखों से आंखें ना मिलाई जाए. इस रोग से बचने का यही एक अच्छा उपाय है।

बच्चों में ज्यादा संभावना

आई फ्लू संक्रमण का असर सबसे ज्यादा बच्चों में देखा जा रहा है, इसकी प्रमुख वजह यह है कि स्कूलों में पीड़ित बच्चों को देखने की वजह से स्वस्थ बच्चे भी इस रोग से पीड़ित हो रही है, यही कारण है कि आई फ्लू की चपेट में ज्यादातर बच्चे आ रहे हैं, डॉक्टरों द्वारा अपील की जा रही है कि आई फ्लू से पीड़ित बच्चे स्कूल न जाएं।

 क्या करें क्या न करें? 

1. अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोएं।

2. संक्रमित व्यक्ति अपना टॉयल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुएं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें।

3. स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचें।

4. कांटेक्ट लेंस पहनना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही उपयोग करें।

5. आंखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें।

6. साफ हाथों से अपनी आंखों के आसपास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोयें, उपयोग किये गये कपड़े को गर्म पानी से धोएं।

7. यदि आंखों लाल हो रही है तो डॉक्टर की सलाह बगैर किसी भी ड्रॉप का उपयोग न करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow