श्याम मन्दिर चोरी का खुलासा! सरिया क्षेत्र के शख्स ने की मन्दिर में चोरी......

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने बहुचर्चित श्याम मंदिर की चोरी की गुत्थी सुलझा लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सरिया क्षेत्र के एक शख्स ने बीते दिवस श्याम मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सोशल मीडिया में उक्त संदिग्ध व्यक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को यह कामयाबी मिली है। कई दिनों की कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद पुलिस के लिए रविवार का दिन शुभ साबित हुआ।पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल का इस संबंध में कहना है कि हम कामयाबी के करीब पहुंच चुके हैं।
पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। श्याम मंदिर में हुई 27 लाख की चोरी के मामले में अब पुलिस को सफलता मिल गई है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। मंदिर समिति द्वारा जहां चोरी के आरोपी को पकडऩे वाले को 51 हजार रुपए ईनाम देने घोषणा की गई है तो वहीं सोशल मीडिया में एक संदिग्ध का वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोगों का दावा है कि वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, वही आरोपी है। शहर के हृदय स्थल संजय कॉम्प्लेक्स में स्थित श्याम मंदिर में बीते दिनों एक अज्ञात चोर द्वारा मंदिर से भगवान की लाखों रुपए के गहनों की चोरी के घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें कई दिनों बाद भी पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। इस मामले की जांच को लेकर बिलासपुर रेंज आईजी संजीव शुक्ला भी रायगढ़ आये थे और आरोपी तक पहुंचने महत्वपूर्ण टिप्स भी देकर गये थे। पुलिस द्वारा इस चोरी की घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए आरोपी तक पंहुचने हर सभव प्रयास कर रही है। इस मामले में जहां रायगढ़ पुलिस द्वारा श्याम मंदिर से चोरी हुए गहनों के
पुलिस द्वारा जारी संदिग्ध आरोपी का फुटेज.....
वीडियो वायरल कर लोगो से खरीदी बिक्री करने वाले संदिग्ध की सूचना देने अपील की जा रही है तो वहीं श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा भी आरोपी को पकडऩे वाले को 51 हजार रुपए देने की घोषणा की गई।
वही अब सोशल मीडिया में एक संदिग्ध का वीडियो वायरल हो रहा है और वीडियो में दिख रहे शख्स पर चोरी की आशंका जताई जा रही थी।
What's Your Reaction?






