थाने पहुंची महिला संग मारपीट, पूर्व थाना प्रभारी समेत 4 के खिलाफ FIR

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घूस लेने वाली पूर्व महिला थानेदार समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले की शिकायत यासमीन बानो ने की थी, जिसे थाने में बुलाया गया था और बाद में उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। जब उसकी मां ने इसका विरोध किया तो उसकी मां के साथ भी मारपीट की।
रायपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला से मारपीट, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार के मामले में अदालत के आदेश के बाद पूर्व महिला थाना प्रभारी समेत चार के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मामले की शिकायत यासमीन बानो ने की थी। उन्होंने पारिवारिक विवाद में पति और उसके परिजनों से विवाद के बाद महिला थाना रायपुर में पहले शिकायत दर्ज कराई थी और तीन बार काउंसलिंग भी कराई थी। आरोप है कि थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने एसपी रायपुर से शिकायत की।
शिकायत के बाद यासमीन को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया गया। इसी दौरान सैय्यद आसिफ अली ने आपत्तिजनक शब्द कहे और चरित्र पर टिप्पणी की। जब पीड़िता की मां ने विरोध किया तो टीआई बेदवाती दरियों ने बेल्ट निकालकर स्टाफ को डंडे लाने कहा। इसके बाद शारदा वर्मा, फौजदार कंवर और अन्य स्टाफ ने पीड़िता और परिजनों के साथ मारपीट की। यासमीन के गले और पीठ पर डंडे के निशान आए हैं।
एसीबी ने रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार....
महिला थाना प्रभारी बेदवाती दरियों को एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार उस समय महिला थाने में शिकायत दर्ज करने गई, लेकिन शिकायत दर्ज करने के नाम पर महिला थाना प्रभारी उसे लगातार चक्कर लगवाती रही। साथ ही एफआईआर दर्ज करने के लिए 50000 रुपए की रिश्वत मांगी।
एसीबी दफ्तर में दर्ज कराई शिकायत.....
35, 000 रुपए रुपए में सौदा तय होने के बाद वह महिला ने इसकी शिकायत एसीबी दफ्तर में कराई। जहां प्रकरण की जांच करने के बाद उक्त महिला को 20, 000 रुपए लेकर भेजा। महिला थाना प्रभारी ने रिश्वत की रकम लेने के बाद बकाया राशि बाद में लेकर आने को कहा। उसी समय एसीबी ने रिश्वत लेते दबोच लिया था।
What's Your Reaction?






