जिले मे मानसून के दी दस्तक - सांप , बुच्छु के काटने पर न रहें झाडफूंक के चक्कर में अस्पताल पहुंच कर तत्काल करायें उपचार :- डाँ. आर.एस सिंह.....

Jun 29, 2024 - 11:47
 0  16

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- शहर सहित जिले भर में गर्मी व उमस के बाद तीन दिन पहले हुई हल्की बारिश के कारण हल्की नमी मौसम में आई है तो वही दूसरी तरफ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानसून की दस्तक के साथ सांप - बिच्छू निकलकर खुले में आने लगे हैं। राहत की बात यह है की जिले में सांप व बिच्छू काटने के मामला अभी तक सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आई है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने कहा कि लोग सांप बिच्छू काटने पर झाड़-फूंक कराने के चक्कर में समय न गंवाए बल्कि समय पर मरीज को इलाज कराने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाएं। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाई उपलब्ध है। 

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया सलाह : - अंधेरे वाले जगहों पर न बैठें। सांप बिच्छू के काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में समय बर्बाद न करें। तत्काल इलाज कराने अस्पताल लाएं। सांप या बिच्छू के डसने पर घबराएं नहीं बल्कि संयमित रहकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचकर उपचार कराएं आबादी क्षेत्रों में निकल रहे सांप, दहशत में लोग, सावधानी से बच सकते हैं आबादी क्षेत्रों में सांप निकल रहे हैं, जो लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं। ऐसे में सावधानी बरती जाए तो इनसे बचा जा सकता है। सांप-बिच्छू आमतौर पर जमीन के अंदर या बिल में रहते हैं। गर्मी और बारिश के समय ये खुले में आ जाते हैं। कई बार लोग सपर्दश का शिकार हो जाते हैं। इन दिनों शहर व ग्रामीण इलाकों में खेत खलिहान में छिपे जहरीले सर्प और बिच्छू बाहर निकल रहे हैं। ये खेतों के पास सड़कों पर हर रोज दिख रहे हैं। गलियों और घरों के आस-पास भी बिच्छू दिख रहे हैं।

ग्रामीण अंचल में मडराता है ज्यादा खतरा :- ग्रामीण अंचलों में स्ट्रीट लाइट के अभाव में लोगों को अंधेरे में ही पैदल चलना पड़ता है। वहीं बिजली गुल होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गलियों व चौक-चौराहों के अंधेरे स्थान पर बैठकर बिजली आने का इंतजार करते हैं। भीषण गर्मी और उमस से बचने कई लोग जमीन पर भी सोते हैं, ऐसे लोग कई बार बिच्छू व सपर्दश का शिकार हो जाते हैं। गर्मी के बाद मानसून की दस्तक के बाद अक्सर इन जहरीले जीवों से ज्यादा खतरा रहता है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. आर एस सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , उप स्वास्थ्य केंद्र में सांप-बिच्छू काटने पर पर्याप्त दवाई है। किसी के साथ घटना हो जाए तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उपचार कराएं। उन्होंने आगें बताया कि बीते गुरुवार 27 जून को एक दिवसीय ट्रेनिंग देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow