MBBS में एडमिशन के लिए 20 छात्रों ने धर्म 'बदला' ! फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पहुंचे कॉलेज
प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज में जांच के आदेश जारी
मामला मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी का है यहां काउंसलिंग के पहले चरण में अल्पसंख्यक कोटे के तहत बौद्ध धर्म के छात्रों के लिए 22 सीटें आरक्षित की गई हैं।
उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक मेडिकल कॉलेज में चल रहे बड़े फ्रॉड का भंडाफोड़ हुआ है, खबर है कि कुछ छात्रों ने कथित तौर पर कॉलेज में एडमिशन के लिए दस्तावेजों में अपना धर्म बदल लिया आरोप है कि उन्होंने अल्पसंख्यक कोटे के तहत आरक्षित सीटों पर फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर एंट्री ली।
जानकारी के मुताबिक, मामला सुभारती यूनिवर्सिटी का है यहां काउंसलिंग के पहले चरण में अल्पसंख्यक कोटे के तहत बौद्ध धर्म के छात्रों के लिए 22 सीटें आरक्षित की गई हैं इन 22 सीटों में से कथित तौर 20 पर छात्रों ने फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर MBBS के कोर्स में एडमिशन ले लिया।
मामला सामने आने पर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले अल्पसंख्यक छात्रों के सर्टिफिकेट के जांच के आदेश दिए गए हैं चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक किंजल सिंह ने कहा, जांच के बाद जिन अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया जाएगा उनका उनका एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी चिकित्सा शिक्षा विभाग इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।
पिछले दिनों पूर्व IAS पूजा खेडकर का फर्जी जाति और विकलांगता सर्टिफिकेट देकर नौकरी पाने से जुड़ा मामला खूब चर्चा में रहा था फिर अगस्त में एक RTI में पता चला कि नौ सालों में सरकार को फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने की 1,084 शिकायतें मिली हैं ये आंकड़ें साल 2019 तक के हैं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के रिकॉर्ड के मुताबिक, इनमें से 92 कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में रेलवे ने सबसे ज्यादा 349 शिकायतें दर्ज कीं हैं वहीं डाक विभाग ने 259, शिपिंग मंत्रालय ने 202 और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने 138 शिकायतें दर्ज कीं कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कई मामले अलग-अलग अदालतों में भी लंबित हैं।
What's Your Reaction?