परिवहन कर ले जा रहे 50 बोरी धान सहित पिकअप जप्त...

Nov 21, 2024 - 13:20
Nov 21, 2024 - 13:25
 0  38

अवैध धान भंडारण पर रोक लगाने जिला प्रशासन सक्रिय विचौलियों मे मची खलबली... 

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर :- कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर जिले में अवैध धान के भंडारण, परिवहन व बिक्री पर रोक लगाने के लिए निरीक्षण दल का गठन किया गया है जो जिले के कोचियों-बिचौलियों के गोदामों के साथ-साथ सड़कों पर अवैध परिवहन पर भी अपना नजर रखे हुए हैं सभी संदिग्ध स्थान पर सतत् नजर रखे हुए हैं और लगातार निरीक्षण कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज राजस्व, खाद्य व मंडी की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध धान परिवहन करते हुऐ जिले के महगवां चौक में एक और बड़ी जब्ती की कार्यवाही की गई है

पिकअप में लोड लगभग 50 बोरी धान को किया जप्त सूचना मिलने पर जब संयुक्त टीम वहां पहुंची तो उन्हें पिकअप में लोड 50 बोरी सूखा धान मिला जब उन्होंने धान लोड पिकअप ड्राइवर से उसके धान के सम्बंध में जानकारी ली तो पाया गया कि उक्त लोड धान की कोई दस्तावेज नहीं थे और उसके द्वारा संबंधित विभाग के बिना अनुमति से परिवहन किया जा रहा था संयुक्त टीम के द्वारा प्रकरण बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया है जिसमें मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow