सर्पदंश से दो सगी बहनों की मौत घर मे पसरा मातम....

Jun 29, 2024 - 13:02
 0  34

मानसून के दस्तक देते ही आने लगें सर्पदंश के मामले...

 कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले के रेवटी चौकी अंतर्गत गोवर्धनपुर में जमीन पर सो रही एक ही परिवार की दो बहनों की सर्पदंश से मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 25 जून की रात गोवर्धनपुर निवासी संजना व सुमन पिता मोती विश्वकर्मा गर्मी ज्यादा होने के कारण घर के आंगन में चटाई बिछाकर सो रही थीं। इसी दौरान बारी बारी से दोनों को किसी अज्ञात जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने से उन्हें सूई जैसा चुभने का एहसास हुआ। दोनों ने उठकर देखा तो उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया। दोनों बहनों को सांप द्वारा डसने के कारण दर्द तो महसूस होता रहा पर कुछ काटा होगा सोचकर दोनों सोती रहीं। जब वे सुबह उठीं तो उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो गईं। तब उन्होंने घर वालों को बताया कि रात में दोनों को किसी ने चीज ने काट लिया था तभी से तबियत खराब लग रही है। घर वालों ने जब उनके शरीर की जांच की तो दोनों के पैरों में सांप के डसने के निशान मिले। इसके बाद दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर ले जाया गया। 

जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई वहीं दूसरी को बेहतर इलाज दिलाने मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर किया गया था पर रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर वाड्रफनगर पुलिस मर्ग कायम कर घटना का संपूर्ण विवरण रेवटी पुलिस को भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई थी। इधर एक ही परिवार में दो मौतें हो जाने से पूरे गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow