कारगिल योद्धा राजपूताना राइफल के हवलदार गुलाबन सिंह ठाकुर का पुलिस कार्यालय में किया गया सम्मान….

Jul 26, 2024 - 15:00
 0  4
कारगिल योद्धा राजपूताना राइफल के हवलदार गुलाबन सिंह ठाकुर का पुलिस कार्यालय में किया गया सम्मान….

     26 जुलाई, रायगढ़ । आज 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजपूताना राइफल में हवलदार रहे श्री गुलाबन सिंह ठाकुर का पुलिस कार्यालय रायगढ़ में शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया । श्री गुलाबन सिंह ठाकुर गौरवशाली भारतीय सेना के 2nd राजपूताना राइफल में हवलदार थे । वर्ष 1999 में हुये कारगिल युद्ध में श्री गुलाबन अपने बटालियन की टुकड़ी के साथ ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा किये पाकिस्तान की सेना को पीछे खदेड़ा गया था । पुलिस अधिकारियों से भेंट के दौरान गुलाबन सिंह ने कारगिल युद्ध को याद कर बताये कि कैसे उनकी बटालियन ने दुश्मनों को देश की सीमा से खदेड़ा था, युद्ध के समय एक बम धमाके में उन्हें चोटें भी आयी थी । श्री गुलाबन सिंह वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । वे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी में अपने माता-पिता धर्मपत्नी और 3 बच्चों के साथ निवासरत हैं । गुलाबन सिंह के बच्चे भी पिता की तरह देश सेवा में जाना चाहते हैं । श्री गुलाबन ने बताया कि वे चाहते हैं कि हमारे नौजवान भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को जाने और देश की सेवा में जायें ।   

      सम्मान कार्यक्रम में सभी ने पुष्पगुच्छ देकर श्री गुलाबन सिंह को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाये दिये। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, रोहित बंजारे, वरिष्ठ शीघ्र लेखक अशोक देवांगन, निरीक्षक(अ) जेपी चेलकर व कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow