रायगढ़ के अय्याश उद्योगपति की रायपुर में जम कर हुई धुनाई

रायगढ़ जिले में सबको ज्ञात है कि उद्योगपतियों की भरमार है और एक कहावत है कि जब पैसा किसी व्यक्ति के पास पर्याप्त होता है और उसे जब संभालना नहीं आता तब वह अय्याशी के रास्ते पर उतर जाता है जो कि पतन का मार्ग है लेकिन रायगढ़ में इन दिनों ऐसे अय्याशी के कारनामे जोर शोर से दिखाई दे रहा है। क्यों उद्योगपति अय्याशी करने से पीछे नहीं रहते क्योंकि उन्हें पैसों का गुमान और पैसों के दम पर सब के मुंह पर ताला लगा दिया जाता हैं। कुछ महीने पूर्व रायगढ़ में भी एक उद्योगपति रंगे हाथ पकड़े गए थे।
एक ताजा मामला रायपुर के 5 स्टार होटल का सुनाई दे रहा है सुनने में आ रहा है की रायगढ़ के सरिया व्यापारिक रायपुर अपनी महबूबा के साथ अय्याशी करने पहुंचे थे लेकिन शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी की उनकी पत्नी भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रही थी और घटना ऐसे घटी की एक ही होटल पर पति और पत्नी आमने-सामने दिखाई दिए तब पत्नी ने अपना आपाक खोते हुए अय्याश पति की जमकर धुनाई कर दी बहरहाल इस बात कि सूचना किसी भी पुलिस थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। कहते हैं कि यह व्यक्ति रसूखदार की फैमिली से ताल्लुख रखता है और कोई भी रसूखदार व्यक्ति चाहे वह कितना भी बड़ा अय्याश क्यों ना हो अपनी इज्जत बाजार में नहीं उछालना चाहे खुद सरेआम अय्याशी करते रहे।
कुछ साल पहले भी रायगढ़ के एक बड़े ठेकेदार के खिलाफ रीवा में बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था लेकिन पैसे में बहुत ताकत है साहब वह मामला भी धराशाई हो गया।
What's Your Reaction?






