उमेश - प्रकाश की जुगलबंदी से बने ज्यादातर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
रायगढ़ जिला कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा के साथ अब नई टीम काम करेंगी....
खरसिया विधानसभा क्षेत्र में उमेश नंदकुमार पटेल ने अपनी इच्छा के अनुसार सभी ब्लाक अध्यक्ष बनाए, साथ ही साथ उमेश एवं प्रकाश नायक की जुगलबंदी ने रायगढ़ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर शाखा यादव को नियुक्त करवा लिया था। अब ब्लॉक अध्यक्षों पर भी रायगढ़ विधानसभा के चारों ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पदों पर इन दोनों के समर्थकों की ही नियुक्ति हुई है।
रायगढ़ मध्य ब्लॉक में पूर्व जोगी समर्थक पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप अग्रवाल की नियुक्ति हुई वहीं चक्रधर नगर ब्लॉक में भी अमित जोगी के पूर्व समर्थक आशीष चौबे की नियुक्ति हुई, पूर्वांचल में दुबारा वासुदेव प्रधान को नियुक्त किया गया, और पुसौर जिसमें से ज्यादा हिस्सा रायगढ़ विधानसभा में आता है जिसमें प्रकाश नायक की सहमति से उमेश पटेल समर्थक नरेश तिवारी की नियुक्ति हुई है।
जिले में ज्यादातर ब्लॉकों में उमेश पटेल समर्थकों की ही नियुक्ति हुई जिसमें तमनार रूपेश पटेल लैलूंगा वीरेंद्र सा धर्मजयगढ़ ऋतुराज सिंह जोकि युवा कांग्रेस चुनाव के समय से उमेश पटेल से जुड़े थे।
एक्का दुक्का जगहों पर लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार एवं धर्मजयगढ़ विधायक की अनुशंसा चली ज्यादातर जगहों पर उमेश पटेल एवं प्रकाश नायक की रणनीति ने अपने समर्थकों की नियुक्ति करा दी।
What's Your Reaction?

