छात्र ने किया सुसाइड, प्राचार्य एवं स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Jan 26, 2026 - 18:23
 0  0
छात्र ने किया सुसाइड, प्राचार्य एवं स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

जांजगीर‑चांपा। स्कूली छात्र ने आत्महत्या कर लिया है। छात्र ने 11 पेज सुसाइड लिखा है। जिसमें स्कूल के प्राचार्य और प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। घटना के बाद आरसमेटा में तनावपूर्ण माहौल है और परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर चक्काजाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि छात्र को स्कूल से निकल दिया गया था, इसके बाद वह दूसरे स्कूल में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहा था। छात्र के सुसाइड करने के बाद शोक और आक्रोश का माहौल बन गया है। मृतक छात्र की पहचान कमलेश जायसवाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, कमलेश पढ़ाई में होनहार था।

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्र ने अपने स्कूल के प्राचार्य और कुछ शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र ने नोट में स्पष्ट लिखा है कि वह लंबे समय से मानसिक दबाव में था और संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार कमलेश जायसवाल न्यूवोको सीमेंट प्लांट द्वारा संचालित स्कूल में अध्ययनरत था। सुसाइड नोट सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

परिजनों ने बताया कि कमलेश ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जब यह खबर परिवार और गांव में फैली, तो हर कोई स्तब्ध रह गया। बेटे की असामयिक मौत से माता-पिता और परिजन गहरे सदमे में हैं।

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरसमेटा गांव में चक्काजाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने छात्र के शव को सड़क पर रखकर विरोध जताया और स्कूल प्रबंधन व दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि चक्काजाम सुबह करीब 11 बजे से चल रहा था। सूचना मिलते ही मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही न्यूवोको प्रबंधन से भी लगातार चर्चा की जा रही है। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और उसमें लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच होगी। आवश्यक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow