नहर में मिली अज्ञात युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Nov 28, 2025 - 14:27
 0  565
नहर में मिली अज्ञात युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

सीपत NTPC के बहेरापुल नहर में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया जो सीपत के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठता है। नहर के अंदर औंधे मुंह पानी में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई और तत्काल सीपत पुलिस को सूचना दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार के NTPC मटेरियल गेट के बगल से होकर गुजरने वाली खारंग जलाशय की नहर में बहेरा पुल के नीचे करीब एक फिट पानी के अंदर युवक का शव देखा गया। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है, जो जींस और शर्ट पहने हुए था। ग्रामीणों का कहना है कि शव 1 से 2 दिन पुराना दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बिलासपुर की फॉरेंसिक टीम को भी अवगत कराया गया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रारंभिक तौर पर यह हादसा है या किसी साजिश का परिणाम, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो पाएगा। यहां पर दूसरे राज्यों से भारी संख्या में NTPC प्लांट में काम करने आते है बाहरी लोग काफी ज्यादा रहते है जिसके कारण विवादित स्थल भी है।

NTPC मटेरियल गेट के आसपास आए दिन दुर्घटनाएं घटित होते रहने की जानकारी भी ग्रामीणों ने दी है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आसपास में भारी अव्यवस्था का अलम देखा जाता है स्ट्रीट लाइट, कचरा नहीं उठाया जाता, धूल और धुआं से भरा गांव जैसे अनेक परेशानियों का सामना यहां के स्थानीय निवासी एवं यहां रहने वाले लोगों को हमेशा ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदार लोगों को कोई मतलब नहीं है अगर वाकई गांव से मतलब है, तो इस लाचार व्यवस्था पर तुरंत संज्ञान लें संबंधित अधिकारी जनता वोट और टैक्स सिर्फ कागज़ी विकास देखने के लिए नहीं देते।

सीपत गांव की हालत देखकर एक ही सवाल उठता है, जब ग्रामीणों के की सुविधाओं के लिए सड़कों-पुलों पर स्ट्रीट लाइटें न हों, नागरिकों की सुरक्षा के लिए CCTV न हो, जगह-जगह कचरा जमा हो, सफाई व्यवस्था ठप हो, तो आखिर सरकार जनता से किस सुविधा का टैक्स वसूलती है। NTPC सीपत में हज़ारों करोड़ का बजट हर साल पास होता है लेकिन न सफाई दिखती है, न रोशनी, न ही उचित व्यवस्था आखिर गांव में काम हो क्या रहा है यह सबसे बड़ा सवालिया निशान यहां के नेताओं एवं कंपनी प्रबंधन पर खड़ा करता है। 

फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ भी की जा रही है। ताकि मृतक की पहचान और घटना की वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow