विकास पुरुष ओपी चौधरी ने खुले मंच से किया वार्ड क्रमांक 14 के रामभाटा दुर्गा पूजा स्टेज के नवनिर्माण की घोषणा...
भाजपा नेता ओमकार तिवारी ने जताया आभार
रायगढ़।
नववर्ष के प्रथम दौरे पर रायगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी जी का वार्ड क्रमांक 14 में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर वार्ड में विभिन्न सड़कों एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास कर माननीय विधायक महोदय, महापौर, सभापति एवं उपस्थित वरिष्ठजनों ने विकास कार्यों के शुभारंभ का संदेश दिया। साथ ही माननीय ओपी चौधरी जी ने समस्त क्षेत्रवासियों को छेरछेरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड क्रमांक 14 के भाजपा युवा मोर्चा नेता ओमकार तिवारी ने माननीय विधायक जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निवेदन किया कि रामभाटा स्थित कार्यक्रम स्थल पर गणेश पूजन, दुर्गा पूजन सहित अनेक धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन संपन्न होते हैं, किंतु वहां निर्मित स्टेज वर्तमान में अत्यंत जर्जर अवस्था में है। कार्यकर्ता के इस निवेदन को गंभीरता से लेते हुए माननीय वित्त मंत्री जी ने खुले मंच से ही रामभाटा दुर्गा पूजा स्टेज के नवनिर्माण एवं शेड निर्माण की घोषणा कर दी, जिससे वार्ड क्रमांक 14 के नागरिकों में विशेष उत्साह एवं प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर भाजपा नेता ओमकार तिवारी ने माननीय विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विकास पुरुष एवं रायगढ़ के लाड़ले विधायक माननीय ओपी चौधरी जी निरंतर क्षेत्र में विकास की गंगा प्रवाहित कर रहे हैं। उन्होंने शहर एवं ग्रामीण अंचलों की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य किया है। वार्ड क्रमांक 14 में रामलीला मैदान में शेड निर्माण, कोषा सेंटर में ऑक्सी ज़ोन की स्वीकृति तथा अब रामभाटा स्टेज के नवनिर्माण की घोषणा वार्डवासियों के लिए ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय उपलब्धि है।
उन्होंने आगे कहा कि माननीय ओपी चौधरी जी ने सदैव वार्ड क्रमांक 14 के सर्वांगीण विकास हेतु अपनी अमूल्य भूमिका निभाई है, जिसके लिए संपूर्ण वार्डवासी उनका हृदय से आभार प्रकट करते हैं।
What's Your Reaction?

