स्कूल में अभामाम द्वारा गुड टच बैड टच बताएं
बरमकेला। अभामा महिला शाखा बरमकेला ने जीडी स्कूल मे बच्चों को गुड़ टच बैड टच के बारे मे जानकारी दी । शाखा बरमकेला की अध्यक्ष मोना अग्रवाल ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि-जब कोई आपको अनुचित तरीके से छूता है तो इससे आपको असहजता महसूस होती है या आपको शारीरिक नुकसान पहुंचता है, इसे बुरा स्पर्श माना जाता है। कोई भी स्पर्श जो आपको असहज और असुरक्षित महसूस कराता है आपके निजी अंगों को छूना बुरे स्पर्श की श्रेणी में आता है। सुधा अग्रवाल ने बताया माता - पिता को हमेशा अपने बच्चों के साथ दोस्त बनकर रहना चाहिए ताकि - उनके बीच सकारात्मक , सहजता बनी रहे। कविता अग्रवाल ने कहाँ कि माता-पिता को अपने बच्चों को बचपन से ही अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच का अंतर सिखाना चाहिए। बच्चों के लिए, अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श को जानना अनुचित व्यवहार को पहचानने में बहुत महत्वपूर्ण है जब माता - पिता अपने बच्चों के साथ खुलकर बातचीत करना शुरू करते हैं, तो इससे बच्चों को किसी भी चीज़ को साझा करने और चर्चा करने में सहज महसूस करने में मदद मिलती है। इस कार्यक्रम मे स्कूल प्रबंधन से टीचर्स एवं अभामा महिला सम्मलेन शाखा अध्यक्ष मोना अग्रवाल, सुधा अग्रवाल , कविता अग्रवाल उपस्थित थे ।
What's Your Reaction?