सर्व आदिवासी समाज के द्वारा सारंगढ़ की राजकुमारी.......

Aug 12, 2023 - 13:57
 0  107
सर्व आदिवासी समाज के द्वारा सारंगढ़ की राजकुमारी.......

सारंगढ़ । विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा सारंगढ़ की राजकुमारी कुलिशा देवी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम सारंगढ़-बिलाईगढ़ ज़िले के आदिवासी बाहुल्य गाताडीह, हरदी, घरजरा, मण्डलपुर, पीपरडीह, अमोदी, सिरपुर, नारबंद, अमलीडीह, चोरभट्ठी गांवों ने सामूहिक रूप से बिलाईगढ़ तहसील के गांव गाताडीह में आयोजित किया। 

सफल आयोजन में सरपंच श्रीमती भारगोसी नेताम, श्रीमती पुष्पा बरिहा, श्री मदनसिंह सिदार, श्री जीवनसिंह नेताम, श्री दिलावरसिंह नेताम, श्री अमरसिंह नेताम, श्री कमलसिंह सिदार, श्री श्यामलाल पोर्ते, श्री डोलामणि भोई, श्री नरेश सिदार, श्री छोटनलाल भोई, श्री ईश्वर सिंह सिदार, श्री अलखसिंह नेताम, श्री नटवरसिंह नेताम, श्री के.पी. सिदार एवं साथियों का विशेष योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow