संकृति क्लब एनटीपीसी सीपत चुनाव में इंटक का परचम लहराया

Aug 5, 2024 - 18:16
 0  92
संकृति क्लब एनटीपीसी सीपत चुनाव में इंटक का परचम लहराया

सीपत से आशुतोष गुप्ता की खास रिपोर्ट

पिछले कार्यकाल के कार्यों को देखकर सुनिल कुमार भोई को लगातार दूसरा कार्यकाल की बागडोर मिली

सीपत, एनटीपीसी संस्कृति क्लब सीपत चुनाव 3 अगस्त को संस्कृति क्लब में संपन्न हुआ जिसमें इंटक बीएमएस ,सीटू एवम स्वतंत्र प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी-अपनी उम्मीदवारी की l सुबह 7 से 5 बजे शाम तक बैलेट पेपर के माध्यम से एनटीपीसी संस्कृति क्लब के सदस्यों ने वोटिंग की जिसमें इंटक यूनियन एनटीपीसी सीपत के 6 प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए इस चुनाव में अपना परचम लहराया l इंटक यूनियन से महासचिव सुनिल कुमार भोई सांस्कृतिक सचिव शिवपूजन यादव सचिव खेल कूद आशीष गुप्ता सचिव केबल नेटवर्क सुरेश कुमार धृतलहरे सचिव क्लब सिनेमा सन्तोष कुमार निर्मलकर कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार पटेल को जीत हासिल हुई है l इस प्रकार इंटक यूनियन एनटीपीसी सीपत ने 6 पदों पर जीत हासिल करते हुए अपना परचम लहराया l इस चुनाव में 754 वोटर लिस्ट के अनुसार 655 लोगो ने अपना वोटिंग किया l इंटक यूनियन के महासचिव सुनील कुमार भोई ने जीत के बाद कहा कि संस्कृति क्लब के नए कमेटी के साथ एक अच्छी सोच के साथ कार्य करेंगे l प्राथमिकता के तौर पर एयर टेल D2h ki जगह टाउन शीप में जियो फाइबर लाना,खेल की गतिविधियों में आर्चरी प्रशिक्षण की व्यवस्था करना, ताईक्वांडो की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता कराना क्लब की इंफ्रास्ट्रचर को बढ़ाना प्रमुख प्राथमिकता रहेगी l जियो चुनाव में कुल11पोस्ट के लिए 30 प्रत्याशी मैदान में अपनी अपनी किस्मत अजमा रहा था l जिसमे से महासचिव इंटक सुनिल कुमार भोई, संयुक्त सचिव स्वतंत्र प्रत्याशी प्रीतम सिंह राजपूत,  सचिव (सांस्कृतिक) इंटक शिवपूजन यादव, सचिव खेल इंटक कूद आशीष गुप्ता, सचिव (साहित्य) बीएमएस प्यारे लाल बघेल, सचिव (रुचि विकास) बीएमएस देव कुमारी, सचिव (केबल नेटवर्क) इंटक सुरेश कुमार धृतलहरे, सचिव (क्लब सिनेमा) इंटक सन्तोष कुमार निर्मलकर, कार्यकारी सदस्य स्वतंत्र प्रत्याशी ललित कुमार साहू, बीएमएस संजय कुमार पटेल, बीएमएस चैलेंजर सिंह राठौर इन्होंने अपनी जीत हासिल की l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow