शराब दुकान के आसपास अवैध चखना दुकानों का धंधा फल-फूल खुलेआम

दगोरी (छत्तीसगढ़)
दगोरी क्षेत्र थाना बिल्हा
बिलासपुर - दगोरी में स्थित शराब दुकान के आसपास अवैध चखना दुकानों का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। सरकारी अहाता मौजूद होने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, जिससे सरकार को प्रतिदिन राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शराब दुकान के आहता संचालक की आमदनी घट रही है और वह सरकार को तय राशि जमा करने में असमर्थ होता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, सड़क किनारे और गैरकानूनी ढंग से संचालित चखना दुकानों ने वैध व्यवस्था को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा खेल पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन दोनों विभागों की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। ना कोई निरीक्षण हो रहा है, ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई। इससे साफ झलकता है कि या तो विभाग जानबूझकर अनदेखी कर रहा है या फिर मिलीभगत की बू इसमें साफ नजर आ रही है।
प्रश्न यह उठता है कि जब सरकार राज्य को शराब से मिलने वाले राजस्व पर निर्भर है, तो ऐसे अवैध धंधों को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है? क्या यह आम जनता और सरकारी नियमों के साथ धोखा नहीं है?
अब समय आ गया है कि राज्य शासन इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करे और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
What's Your Reaction?






