एसडीएम ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण... गैरहाजिर कर्मचारियों का डाटा तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी रिपोर्ट....

Aug 8, 2024 - 10:42
Aug 8, 2024 - 10:47
 0  15

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कई स्वास्थ्य कर्मचारी.... 

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन पर बीते बुधवार को एसडीएम सागर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान,आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोहली,सत्यनगर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका का औचक निरीक्षण किया।जहां बीएमओ, बीपीएम सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर मिले। निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम ने कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को भेज दिया है। आपको बता दें कि क्षेत्र के लोगों बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इस उद्देश्य से कलेक्टर रोहित व्यास ने एसडीएम सागर सिंह को व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे जिसके परिपालन में एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका,आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोहली व सत्यनगर करने पहुंचे जहां काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी नदारद मिले तथा एसडीएम साफ - सफाई को लेकर असंतुष्ट दिखे तो वहीं कुछ स्वास्थ्य कर्मी बिना सूचना के हफ्तों से गायब मिले। ऐसे गैर हाजिर लापरवाह स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसडीएम ने जिला प्रशासन की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट भेज दिया है अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन द्वारा इन पर किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है।

कुछ गैरहाजिर,तो कई हफ्तों से गायब :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान से के के पोर्ते,गुलाब एक्का,लक्ष्मी सिंह,द्रौपदी सोनी मिथिलेश कुमार दुबे, अश्रिता मसीह,पुष्पराज तिवारी,चंद्रमुखी गुप्ता,साधना सांडिल्य,रुपिना मिंज,प्रमिला,आशीष सोनपाकार,अंजली राजवाड़े, मानमती सिंह,अविनाश साहू,संध्या साहू, अशोक ,सुमन सोनपाकर व आयुष्मान आरोग्य केंद्र मोहली और सत्यनगर में अरुण कुमार,लीलावती गुप्ता,जोखन पैकरा,संगीता कुशवाहा,तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका से कैलाशो टोप्पो,आरती कुशवाहा,अमित देवगन, डी आर राजवाड़े,विमला गुप्ता गैरहाजिर रहे। निरीक्षण की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को भेजी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow