एसडीएम ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण... गैरहाजिर कर्मचारियों का डाटा तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी रिपोर्ट....
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कई स्वास्थ्य कर्मचारी....
कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...
कुछ गैरहाजिर,तो कई हफ्तों से गायब :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान से के के पोर्ते,गुलाब एक्का,लक्ष्मी सिंह,द्रौपदी सोनी मिथिलेश कुमार दुबे, अश्रिता मसीह,पुष्पराज तिवारी,चंद्रमुखी गुप्ता,साधना सांडिल्य,रुपिना मिंज,प्रमिला,आशीष सोनपाकार,अंजली राजवाड़े, मानमती सिंह,अविनाश साहू,संध्या साहू, अशोक ,सुमन सोनपाकर व आयुष्मान आरोग्य केंद्र मोहली और सत्यनगर में अरुण कुमार,लीलावती गुप्ता,जोखन पैकरा,संगीता कुशवाहा,तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका से कैलाशो टोप्पो,आरती कुशवाहा,अमित देवगन, डी आर राजवाड़े,विमला गुप्ता गैरहाजिर रहे। निरीक्षण की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को भेजी गई है।
What's Your Reaction?






