पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट... फरार आरोपी चंद घंटों में ही चढ़ा पुलिस के हत्थे
आशुतोष गुप्ता सीपत
बिलासपुर - जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुली में आज शाम विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है, जिसमें घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी पति को पुलिस ने चंद घंटों में ही अपनी हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कुली में एक महिला के घायल होने की सूचना पर तुरंत डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर जानकारी मिली कि ग्राम कुली में एक घर में मृतिका रिंकी मैत्री पति प्रकाश मैत्री दोनों पिछले दो-तीन दिनों से रह रहे थे तथा गुरुवार शाम 7 बजे के लगभग किसी विवाद पर आरोपी पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से वार करके फरार हो गया था।
वही पीड़िता को घटना स्थल से तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी रास्ते में ही मौत हो जाने से ग्राम कुली उसके मायके निवास स्थान में लाया गया। घटना पर थाना सीपत में तुरंत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, वही आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसे पुलिस ने चंद घन्टो में ही तलाश कर हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?