राजधानी रायपुर की झूम तराना पेंटिंग प्रदर्शनी महोत्सव में अपना जलवा बिखेर रहे है सारंगढ़ के कैलाश देवांगन...

Aug 13, 2024 - 20:15
 0  80
राजधानी रायपुर की झूम तराना पेंटिंग प्रदर्शनी महोत्सव में अपना जलवा बिखेर रहे है सारंगढ़ के कैलाश देवांगन...

कैलाश की रूचि बचपन से ही ड्राइंग और पेंटिंग में रही है..

सारंगढ़ । छग के आइकॉन कहे जाने वाले रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लिटिल जीनियस एकेडमिक काउंसिल, कृष्णा कॉलेज ऑफ म्यूजिक डांस एंड फाईन आर्ट्स और कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 11 से 14 अगस्त तक चार दिवसीय झूम तराना महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें सारंगढ़ नगर के पेंटर कैलाश देवांगन अपना जलवा बिखेर रहे हैं। कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना द्वारा विगत वर्ष 22 से रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में झूम तराना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन लिटिल जीनियस एकेडमिक काउंसिल, कृष्णा कॉलेज ऑफ म्यूजिक डांस एंड फाईन आर्ट्स और कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।जिसमें गीत, संगीत, नृत्य, ड्राइंग, पेंटिंग जैसे विविध प्रकार के कार्यक्रम होंगे।

कैलाश की रुचि बचपन से ही ड्रॉइंग और पेंटिंग्स में रही है, और अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत के बलबूते पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं कि - आज वो इतने बड़े आयोजन में अपनी ड्राइंग्स और पेंटिंग का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में सारंगढ़ के पेंटिंग आर्टिस्ट कैलाश देवांगन इकलौते ऐसे आर्टिस्ट हैं जो सारंगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस एग्जीबिशन में अपने स्वयं के हाथों से बनाए कई पेंटिंग्स को प्रदर्शनी के लिए रखा है। जो कि क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व की बात है। कैलाश ने पहले भी भारत सहित अन्य देशों के महान विभूतियों, फिल्मी दुनिया के कलाकारों की पेंटिंग्स बनाकर उन्हें प्रदर्शनी में लगा चुके हैं और कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow